राजा रघुवंशी की बहन ने असम की जनता से क्यों माफी मांगी? इंस्टाग्राम पर हैं एक्टिव, 24 घंटे में 9 वीडियो किए थे अपलोड

Indore News: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें राजा की बहन ने असम की जनता से माफी मांगी है. वीडियो में कहा है कि कामाख्या देवी के बारे में जो मैंने कहा अगर आपको लगता है कि वो गलत है तो मैं माफी मांगती हूं
Srishti Raghuvanshi

सृष्टि रघुवंशी

Indore News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मेघालय पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. इसी बीच राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह माफी मांगती हुई दिख रही है.

‘असम की जनता से माफी मांगती हूं’

वीडियो जारी करते हुए राजा की बहन ने कहा कि मैं सृष्टि रघुवंशी असम की जनता से, पुलिस प्रशासन से और सीएम सर से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं, मेरा पूरा परिवार आपसे माफी मांगता है. मैं राजा रघुवंशी (भइया) की कजिन सिस्टर हूं. अगर मेरे मुंह से वहां के बारे में कुछ गलत निकला है तो माफी मांगती हूं. कामाख्या देवी के बारे में जो मैंने कहा अगर आपको लगता है कि वो गलत है तो मैं माफी मांगती हूं.

सृष्टि ने आगे कहा कि जो भी हुआ होगा, वो अनजाने में हुआ होगा. सोनम ने जो मेरे भाई के साथ किया है वो बहुत गलत है. मुझे लगा भी नहीं था कि वो ऐसा कर देगी. हम उसे भाभी बनाकर और लक्ष्मी बनाकर लाए थे, लेकिन उसने बहुत गलत किया. मैं आखिरी बार अपने भाई की डेडबॉडी भी नहीं देख पाई थी, और फेस भी देख नहीं पाई थी. मैं उसे इंसाफ दिलाने में इतनी पागल हो गई थी कि मुझे पता ही नहीं था कि मैं क्या बोल रही हूं. मुझे बेटी समझकर माफ कर दीजिएगा.

ये भी पढ़ें: Maihar: किडनैपिंग केस में आया नया मोड, जिसे पुलिस ने किडनैपर्स से छुड़वाया, वो गैंगरेप का आरोपी निकला

इंस्टाग्राम पर 24 घंटे में 9 वीडियो अपलोड किए थे

राजा रघुवंशी की हत्या के 4 दिन बाद सृष्टि रघुवंशी ने 24 घंटे में 9 वीडियो अपलोड किए थे. लोगों की आलोचना के बाद कुछ वीडियो डिलीट कर दिए थे. सृष्टि पर आरोप है कि उसने अपनी इंस्टाग्राम वीडियो में कामाख्या देवी के बारे में अनुचित बात कही थी.

ज़रूर पढ़ें