Indore: ब्लैक बैग की तलाश के बीच लाल कपड़े में मिले अहम सबूत, क्या अब खुलेगा राजा रघुवंशी मर्डर केस का ‘राज’?
लाल कपड़ें में मिले अहम सबूत
Indore: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस को करीब एक महीना होने वाला है. इस मर्डर केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. मेघालय से इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस की SIT को जांच के दौरान लाल कपड़े में अहम सबूत मिले हैं.
लाल कपड़े में अहम सबूत
इंदौर में शिलांग पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरे मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुटी हुई हैं. इस केस में सोनम के ब्लैक बैग और लैपटॉप की तलाश के बीच शिलांग पुलिस SIT को लाल रंग के कपड़े में कुछ अहम सबूत मिले हैं.
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जांच टीम लाल रंग के कपड़े वाले बैग में कुछ अहम सबूत रखती नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक इस लाल कपड़े में सोनम और राजा की ज्वेलरी होने की आशंका है. बता दें कि कोर्ट में इस सबूतों को दिखाकर ही पुलिस प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और चौकीदार बल्लू को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है.
#BreakingNews : राजा हत्याकांड मामले का राज खोलेगा ये लाल कपड़े वाला सबूत…#rajaraghuvanshi #SonamRaghuvanshi #indorecouplecase #VistaarNews @AnchorPratigya @akshatmishra_05 pic.twitter.com/CXVgzqB1kq
— Vistaar News (@VistaarNews) June 24, 2025
लैपटॉप की तलाश कर रही शिलांग पुलिस
इंदौर में जांच के लिए पहुंची शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी के ब्लैक बैग और लैपटॉप की तलाश कर रही है. सोनम के काले बैग में लैपटॉप होने की जानकारी थी. माना जा रहा है कि लैपटॉप में राजा की हत्या की प्लानिंग और हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं.
राजा रघुवंशी मर्डर केस में 8 आरोपी गिरफ्तार
राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस अब तक सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.