Indore News: महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बड़ा ऐलान, इस दिन महिलाओं के लिए मुफ्त रहेगी सिटी बस सेवा
इंदौर: रक्षाबंधन के दिन महिलाएं करेंगी सिटी बस में फ्री में सफर
Indore News: इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रक्षाबंधन से पहले बड़ा ऐलान किया है. रक्षाबंधन के दिन महिलाएं फ्री बस सेवा का लाभ उठी सकेंगी. भार्गव ने कहा कि इस घोषणा के तहत महिलाएं चाहे एक किमी की यात्रा करें या फिर 3 किमी, उन्हें राखी वाले दिन एक रुपये भी किराया नहीं देना होगा. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को अपने भाइयों तक आसानी से पहुंचने में मदद करना है. महापौर ने कहा कि यह निर्णय रक्षाबंधन के उत्सव को और भी खास बनाएगा.
50 नई इलेक्ट्रिक बस दौड़ेंगी
बुधवार यानी 6 अगस्त को इंदौर में सिटी ट्रांसपोर्ट को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में संभाग आयुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इसी महीने से शहर में 50 नई इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी. इसके साथ ही 26 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
इन शहरों के लिए मिलेगी सुविधा
इंदौर से मंदसौर, नीमच, जीरापुर, सोयत कलां होते हुए कोटा रूट पर चलेगी इलेक्ट्रिक बस. इस रूट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. वहीं इंदौर से गुजरात के राजकोट (सूरत के रास्ते), अहमदाबाद, राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, महाराष्ट्र के भुसावल, पुणे, मुंबई और ग्वालियर, शहडोल एवं दमोह के लिए टेंडर की प्रक्रिया बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में लागू रहेगा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ आदेश, हाई कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा- सुरक्षा के लिए ये जरूरी
नगर निगम खुद खरीदेगी डबल डेकर बस
शहर की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक डबल डेकर बस अब नगर निगम खुद खरीदेगा. इसके लिए दो बार टेंडर जारी किए गए थे लेकिन किसी भी कंपनी ने बस खरीदने के लिए रुचि नहीं दिखाई. इसके बाद मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि निगम खुद ही बस खरीदेगा.