MP News: इंदौर के रानीपुरा इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरी, हादसे में 2 की मौत, 12 लोग घायल
इंदौर: रानीपुरा में 3 मंजिला इमारत ढही
MP News: इंदौर के रानीपुरा इलाके के कोष्ठी मोहल्ला में सोमवार रात करीब 9 बजे एक 3 मंजिला इमारत अचानक गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. इस हादसे में घायल 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है. आशंका जताई जा रही है कि 2 से 3 लोग और दबे हो सकते हैं.
इमारत में 4 परिवार के लोग रहते थे
रानीपुरा इलाके में जो इमारत ढही, उसमें 4 परिवार के 15 लोग रहते थे. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग 35 साल पुरानी थी. इसका निर्माण शम्मू अंसारी नाम के शख्स ने साल 1990 में करवाया था. हादसे की खबर मिलते ही 10 एंबुलेंस और 3 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाया. जिस गली में हादसा हुआ, उसे सील कर दिया गया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया.
‘ड्रेनेज लाइन की वजह से हुआ हादसा’
जवाहर मार्ग के नॉर्थ तोड़ा की गली यह तीसरा मकान था, जो सोमवार रात साढ़े 9 बजे भरभरा कर गिर गया. इस मकान में 4 भाइयों के परिवार रहते थे और इसमें कुछ दुकानें भी बनी हुई थीं. हादसे के बाद स्थानीय लोग भी राहत और बचाव काम में जुटे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीनों पहले ही यहां ड्रेनेज लाइन डाली गई थी. जिसका काम सही से ना हो पाने के कारण ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: MP में BJP के 3 और जिलों में पदाधिकारियों की घोषणा, जानें लिस्ट में कितने नाम शामिल
इमारत जर्जर थी- कलेक्टर
कलेक्टर शिवम वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इमारत पुरानी हो चुकी थी और जर्जर भी थी. इमारत के सामने के हिस्सों को दोबारा बनाया गया था लेकिन पिछला हिस्सा पुराना था. इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि इसे खाली करने की बात उठ चुकी थी लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था.