MP News: इंदौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे में 3 लोगों की मौत, 25 घायल

MP News: खेतों से सोयाबीन काटकर लौट रहे थे, लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है
Three people died and 25 were injured in a road accident in Indore's Sanwer.

सांकेतिक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. खेतों से सोयाबीन काटकर लौट रहे थे, लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कैसा हुआ हादसा?

ये सड़क दुर्घटना इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र के चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में हुई. ग्रामीण एक किसान के खेत से सोयाबीन की फसल काटकर लौट रहे थे. सोमवार शाम किसान खेत से वापस लौट रहे थे. सड़क पर मुड़ने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 28 लोगों में से 3 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.

सभी घायलों को इलाज कराएगी सरकार

हादसे में घायल कुछ लोगों को इंदौर स्थित अरबिंदो अस्पताल और कुछ घायलों को सांवेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. कलेक्टर शिवम वर्मा ने डॉक्टर्स को निर्देश दिया है कि घायलों का उचित इलाज किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं कि पता लगाया जाए कैसे हादसा हुआ है?

ये भी पढ़ें: BJP विधायक को CPR देकर जान बचाने वाले आरक्षक अरुण सिंह भदौरिया को मिला प्रमोशन, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला

सांवेर सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्चे से कराया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें