MP News: इंदौर में नई स्कॉर्पियो बनी ‘मौत की गाड़ी’, चालक ने इंजीनियरिंग के 3 छात्रों को रौंदा, दो मौत और एक घायल
इंदौर: भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कॉर्पियो चालक ने इंजीनियरिंग के छात्रों को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई.
घटनास्थल से दूर गिरे थे युवक
पुलिस के मुताबिक नक्षत्र चौराहे के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में इंजीनियरिंग के दो छात्रों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है. दोनों मृतक छात्र प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे. चश्मदीदों के अनुसार ये हादसा शुक्रवार देर रात 2 बजे हुआ. स्कॉर्पियो ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक वाहन के नीचे घसीटते हुए चली गई और तीनों युवक दूर जा गिरे.
स्पीड चेक करने के दौरान हादसा
पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि का स्कॉर्पियो (गाड़ी नंबर MP09 QZ 0714) हादसे वाले दिन ही खरीदी गई थी. हादसे से 8 घंटे पहले गाड़ी मालिक अभिजीत कुशवाह ने गाड़ी की पूजा करवाई थी. इसके बाद वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड चेक करने के दौरान हादसा हो गया. जांच में ये भी सामने आया है कि गाड़ी में मौजूद लोग शराब की बोतलें और गिलास निकालकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, लाडली बहना की राशि की मंजूरी समेत कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
दोनों मृतक छात्र खंडवा के रहने वाले थे
सड़क हादसे में मृतक दोनों छात्र खंडवा जिले के रहने वाले थे. इंदौर में रहकर प्रेस्टीज कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे. मृतकों की पहचान कृष्णपाल सिंह (20 साल) और आयुष राठौर (20 साल) के रूप में हुई है. घायल युवक श्रेयांश राठौर, आयुष का छोटा भाई है. वह प्रेस्टीज कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रहा है.