Indore Sarafa Market: इंदौर वाले लोगों के लिए काम की खबर, 1 सितंबर से बदल जाएगा सराफा बाजार का समय
इंदौर सर्राफा बाजार
Indore News: इंदौर की पहचान कहे जाने वाले राजवाड़ा और सर्राफा बाजार अब देर रात में भी खरीदारों के खुले रहेंगे. 1 सितंबर से सर्राफा व्यापारियों के अलावा करीब 900 अन्य व्यापारियों ने भी रात 10 बजे तक दुकानें खोलने का फैसला किया है. पहले ये दुकानें शाम 7 से 8 बजे तक ही बंद हो जाती थीं. लेकिन व्यापारी संघ का मानना है कि त्योहारों का सीजन आने वाला है, ऐसे में ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
सालों से चल रही चौपाटी
सर्राफा बाजार के आसपास पिछले 20-30 सालों से लगने वाली चाट चौपाटी आज एक बड़े बाजार का रूप ले चुकी है. यहां करीब 200 दुकानें लगती हैं, जहां देर रात तक लोगों की भीड़ उमड़ती है. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि चौपाटी की भीड़ और अवैध दुकानें उनके कारोबार पर असर डालती हैं. यही वजह है कि व्यापारी अब अपनी दुकानों को देर रात तक खोलना चाहते हैं, ताकि उनका व्यापार प्रभावित न हो.
ये भी पढे़ं- एमपी गजब है! शहडोल में 2 पन्नों की फोटोकॉपी के 4 हजार और 2500 ईंटों का 1.25 लाख का आया बिल
राजनीतिक दबाव और तैयारी
कुछ व्यापारियों का आरोप है कि उनके इस निर्णय को बदलने के लिए उन पर राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है. हालांकि व्यापारियों ने गुमाश्ता कानून का हवाला देते हुए साफ किया है कि वे कानूनी रूप से अपनी दुकानें रात 11 बजे तक खोल सकते हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अगर आगे दबाव बनाया गया तो व्यापारी हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल करेंगे.
ग्राहकों के लिए राहत
त्योहारों के समय खरीदारों को देर रात तक खरीदारी करने का मौका मिलेगा. इससे न सिर्फ सोने-चांदी के गहनों की दुकानों पर भीड़ बढ़ेगी, बल्कि बाकी बाजार भी रौनक से भर जाएंगे. सर्राफा एसोसिएशन का मानना है कि इस फैसले से इंदौर की बाजार संस्कृति को नई पहचान मिलेगी और खरीदारों को भी सुविधा मिलेगी.