MP News: इंदौर में अस्पताल के बाद अब ब्रिज पर चूहों का वार! शास्त्री ब्रिज की धंसी सड़क को भरने पहुंचे तो मिले 20 से ज्यादा बिल

MP News: नगर निगम की जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि टीम ने ब्रिज पर जाकर जांच की. ब्रिज के आसपास काफी चूहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि रेलवे स्टेशन, रीगल चौराहा और ब्रिज के नीचे कई लोग गरीबों को खाना बांटते हैं, इस वजह से चूहों की तादाद बढ़ रही है.
indore shastri bridge rat holes attacks nagar nigam potholes

इंदौर: शास्री ब्रिज पर मिले 20 से ज्यादा चूहों के बिल

MP News: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में चूहों का कहर कम होने का नाम ले रहा है. शहर के बीचों-बीच स्थित शास्त्री ब्रिज की धंसी सड़क को भरने गई नगर निगम की टीम को 20 से ज्यादा बिल मिले. फिलहाल पुलिस ने गड्ढ़े के चारों ओर बैरिकेड लगा दिया, ताकि किसी तरह का हादसा ना हो.

ये पहला मामला नहीं है

दरअसल, शास्त्री ब्रिज पर रविवार (2 नवंबर) को पंजाब नेशनल बैंक के पास गड्ढ़ा हो गया. इस गड्ढे को भरने पहुंचे नगर निगम कर्मी तब हैरान हो गए, जब उन्होंने देखा कि ब्रिज पर 20 से ज्यादा चूहों के बिल बने हुए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब ब्रिज पर चूहों ने हमला किया हो. 10 महीने पहले भी यही स्थिति बनी थी, उस समय चूहों ने ब्रिज में 200 से ज्यादा होल कर दिए थे.

खाना बांटने से बढ़ चूहे

नगर निगम की जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि टीम ने ब्रिज पर जाकर जांच की. ब्रिज के आसपास काफी चूहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि रेलवे स्टेशन, रीगल चौराहा और ब्रिज के नीचे कई लोग गरीबों को खाना बांटते हैं, इस वजह से चूहों की तादाद बढ़ रही है. इसके स्थायी हल के तौर पर बिल को कंक्रीट से भरा जाएगा और पेस्ट कंट्रोल करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘बिहार में एक कॉल पर शराब घर पर आती है…’, शराबबंदी पर एमपी के मंत्री ने ही एनडीए सरकार को घेर लिया

अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक चूहों का ‘आतंक’

पिछले दिनों शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव होलकर हॉस्पिटल में चूहों का कहर देखने को मिला था. जहां दो नवजातों को चूहों ने कुतर लिया था. चूहों के खौफ से देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट भी सुरक्षित नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से अहम माने जाने वाले हवाई अड्डे पर चूहों का आतंक देखने को मिला था. सितंबर में चूहे ने एक यात्री के घुटने में काट लिया. हवाई अड्डे पर एंटी रैबीज वैक्सीन ना होने पर यात्री ने बेंगलुरु पहुंचकर वैक्सीन लगवाई.

ज़रूर पढ़ें