गाइड से हिंदी में बात, घर से सारे गहने लेकर गई… राजा रघुवंशी हत्याकांड में ऐसे गहरी हुई सोनम पर शक की सुई
राजा सूर्यवंशी और सोनम सूर्यवंशी (फाइल तस्वीर)
Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. सोनम रघुवंशी 8 जून की देर रात करीब 1 बजे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित काशी चाय का जायका ढाबे पर पहुंची. जहां सोनम ने ढ़ाबे पर काम करने वाले कर्मचारी से बात करने के लिए मोबाइल मांगा. सोनम ने अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल किया और यूपी के गाजीपुर में होने की जानकारी दी. गाजीपुर पुलिस को जानकारी मिलते ही सोनम को हिरासत में ले लिया है. राजा हत्याकांड मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि सोनम घर से गहने लेकर गई थी.
गाइड ने बताया सोनम ने हिंदी में की बातचीत
राजा हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. मावलाखियात के गाइड अल्बर्ट पैड ने बताया कि राजा और सोनम को तीन पर्यटकों के साथ 23 मई सुबह 10 बजे नोंग्रियात से मावलाखियात के बीच देखा गया. उन्होंने दूसरे गाइड वानसाई की सेवाएं ली थीं. अल्बर्ट ने बताया कि चारों आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थीं.
#EXCLUSIVE | सोनम-राजा केस मे मेघालय पुलिस ने अधिकारिक बयान किया जारी…#SonamRaghuvanshi #MurderMystery #MPPolice#RajaRaghuvanshi #Sonam #Meghalaya #Ghazipur @drbrajeshrajput #Indore #RajaRaghuvanshi #SonamRaghuvanshi #VistaarNews pic.twitter.com/IeszEV2jVb
— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2025
गाइड ने आगे बताया कि वे चारों हिंदी में बात कर रहे थे. लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं. उन्होंने बताया कि उन लोगों ने शिपारा होम स्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के ही लौट आए. 23 मई सुबह 10 बजे नोंग्रियात से मावलाखियात के बीच देखा गया. लोगों ने शिपारा होम स्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के ही लौट आए.
ये भी पढ़ें: शिलॉन्ग में पति की हत्या और गाजीपुर में सरेंडर, मेघालय से यूपी कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी, 17 दिन कहां रही?
हनीमून पर अपने गहने लेकर गई थी
सोनम रघुवंशी जब हनीमून पर गई, तब अपने सारे गहने साथ लेकर गई थी. उसने घर वालों को इसका कारण बताया कि वह जहां घूमने जा रही है, वहां भी फोटो शूट करवाएगी. राजा की भाभी वर्षा रघुवंशी ने बताया कि सोनम अपने गहने लेकर गई थी
अकाउंट से निकाले 9 लाख रुपये
तीसरा, बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी ने अपने बैंक अकाउंट से 9 लाख रुपए निकाले थे. बताया जा रहा है कि राजा की हत्या करवाने के लिए सोनम ने भाड़े के हत्यारे बुलवाए थे. इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर से दो और एक को ललितपुर से गिरफ्तार किया गया है. राज कुशवाहा, विक्की और आकाश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है.