Indore Tech Growth Conclave: सीएम मोहन यादव ‘टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ में शामिल हुए, CISO पोर्टल का किया शुभारंभ
इंदौर: टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में शामिल हुए सीएम मोहन यादव
Indore Tech Growth Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित ‘मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ में शामिल हुए. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य राज्य को तकनीक, नवाचार और निवेश का प्रमुख केंद्र बनाना है. इसके माध्यम से प्रदेश की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के नेक्स्ट फेज की रूपरेखा तय होगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश को टियर-2 श्रेणी में भारत की तकनीकी क्रांति का अग्रदूत बनाना है.
प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मुलाकात की
इस कॉन्क्लेव में शामिल हुए उद्योग प्रतिनिधियों से सीएम मोहन यादव ने वन-टू-वन मुलाकात की. मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (भारतीय सेना) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन के मध्य साइबर सुरक्षा और AI के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए MoU संपन्न हुआ. इसके साथ ही सीएम ने सैन्य अधिकारियों से वन-टू-वन मुलाकात की.
'Madhya Pradesh Tech Growth Conclave 2.0' प्रदेश की नई तकनीकी क्रांति का प्रतीक है…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 13, 2025
भोपाल में 2000 एकड़ जमीन पर Knowledge & AI City विकसित होगी। भारत की आईटी सिटी इंदौर, हैदराबाद और बेंगलुरु के साथ आगे बढ़ रही है। साथ ही जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल भी आगे बढ़ रहे हैं।… pic.twitter.com/62nGh0YFKr
10 हजार से रोजगार सृजित होंगे
टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में अलग-अलग सेक्टर्स के लिए 7 प्रमुख MoU साइन किए गए. इनसे आईटी, रिसर्च और टेक्नोलॉजी क्षेत्र को बल मिलेगा, साथ ही लगभग 10,500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पूरा संभावनाओं का प्रदेश है. जहां, महालक्ष्मी विराजें वो इंदौर ही हो सकता है. समय तेज गति चल रहा है. हमारे इंदौर का सुपर कॉरिडोर बेंगलुरु और अमेरिका के सिलिकॉन वैली की तरह बनेगी. अब इंदौर आईटी सिटी बनने की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अब केवल इंदौर नहीं बल्कि जबलपुर, भोपाल और उज्जैन में तेज गति से आईटी पार्क स्थापित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में अब 25 साल पुरानी रजिस्ट्री को घर बैठे कर सकते हैं डाउनलोड, धोखाधड़ी पर लगेगी रोक
सीएम ने किया CISO पोर्टल का शुभारंभ
भारत की स्पेसटेक इकोनॉमी में प्रदेश को अग्रणी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज सिंगल क्लिक के माध्यम से ड्राफ्ट मध्य प्रदेश स्पेसटेक पॉलिसी 2025 पॉलिसी लॉन्च की गई. सीएम ने CISO पोर्टल का भी शुभारंभ किया.