Indore: भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की बदली टाइमिंग, दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेगी नर्सरी से 8वीं तक की क्लास
प्रतीकात्मक चित्र
Indore News: प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इंदौर में गर्मी अपना अलग रिकॉर्ड बना रही है. शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच चुका है. इसी के मद्देनजर कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों की क्लासनए समय पर लगेगी. इससे बच्चों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
दोपहर 12 बजे तक लगेगी क्लास
भीषण गर्मी को देखते हुए इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया. इस आदेश में नर्सरी से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं की क्लास दोपहर 12 बजे तक लगेगी. आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था का पालन करवाया जाए. कई स्कूल दोपहर 12 बजे से लग रहे थे. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा जो 30 अप्रैल तक लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें: Indore: मेट्रो रूट का कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया निरीक्षण, बोले- विकास की रफ्तार पर सवार अपना इंदौर!
लंबे समय से की जा रही थी मांग
गर्मी के सितम को देखते हुए बच्चों के परिजन लंबे समय से स्कूल की टाइमिंग बदलने के लिए मांग रहे थे. दो दिन पहले भी समय बदलाव पर रोक लगा दी गई थी. तापमान में गिरावट और गर्मी से राहत मिलने के कारण दो दिन पहले आदेश पर रोक लगा दी गई थी.