MP News: इंदौर में 13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल तिरंगा यात्रा, CM मोहन यादव होंगे शामिल, दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की झलक

MP News: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से दो दिन पहले इंदौर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर सोमवार यानी 11 अगस्त को बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई.
Indore: Tiranga Yatra will be taken out on August 13, CM Mohan Yadav will participate

इंदौर: 13 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, सीएम मोहन यादव होंगे शामिल

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी 13 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि इस यात्रा में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे. इसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे. तिरंगा यात्रा राजवाड़ा से गांधी हॉल तक निकाली जाएगी. इसकी तैयारियों के लिए सोमवार यानी 11 अगस्त को बैठक हुई.

35 मंडलों के कार्यकर्ता होंगे शामिल

बैठक के बाद नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इसमें बीजेपी संगठन के सभी 35 मंडलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही आम जनता को भी जोड़ा जाएगा. इंदौर महानगर क्षेत्र के सामाजिक संस्था, खेल संगठन, व्यापारी और औद्योगिक संगठन, युवा एवं महिला समेत कई ग्रुप शामिल होंगे.

ये बैठक दो चरणों में हुई संपन्न

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से दो दिन पहले इंदौर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर सोमवार यानी 11 अगस्त को बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई. इसमें कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया और राऊ विधायक मधु वर्मा समेत कई लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव, 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, ग्वालियर समेत 10 जिलों का कोटा पूरा

दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की झलक

तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए तैयारियां की गई हैं. इसमें ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की झलक देखने को मिलेगी. सेना के सम्मान में झांकियों को भी शामिल किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी प्रदेश भर में अलग-अलग शहरों में तिरंगा यात्रा निकाल रही है.

ज़रूर पढ़ें