इंदौर से अयोध्या का टिकट फ्री चाहिए? करना होगा सिर्फ यह काम

Indore News: इंदौरवासी अब इंदौर से अयोध्या की यात्रा फ्री में कर सकते हैं. नगर निगम में MIC सदस्य मनीष शर्मा ने इसकी घोषणा की है. जानिए फ्री यात्रा के लिए क्या करना होगा.
indore_to_ayodhya

अयोधया राम मंदिर (फाइल इमेज)

Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर नगर निगम के सदस्य मनीष शर्मा ने एक बड़ी घोषणा की है. इस घोषणा के तहत अगर इंदौरवासी एक ऐसा काम करते हैं तो उन्हें फ्री में अयोध्या की यात्रा करने का मौका मिल सकता है. साथ ही वहां ठहरना और खाना भी फ्री रहेगा.

कालाबाजारी रोकने की घोषणा

इंदौर में सरकारी राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए इंदौर नगर निगम के MIC सदस्य मनीष शर्मा ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि जो कोई भी सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों के बारे में जानकारी देगा उसे अयोध्या की टिकट दी जाएगी. साथ ही साथ कैश पुरस्कार भी दिया जाएगा.

इंदौर टू अयोध्या फ्री यात्रा

MIC सदस्य मनीष शर्मा ने घोषणा की है कि वह गरीबों के हक को किसी भी कीमत पर मरने नहीं देंगे. शहर में पहले भी राशन की कालाबाजारी करने वालो इनाम दिया जाता था, लेकिन अब इनाम के साथ अयोध्या यात्रा भी करवाई जाएगी. इंदौर से अयोध्या की फ्री टिकट के साथ-साथ वहां ठहरने और खाने की व्यवस्था भी फ्री में की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Video: इंदौर में हैवान बना पति! बच्चों के सामने पत्नी को बेरहमी से पीटता रहा, आए दिन नशे में करता है मारपीट

मुस्लिमों को मिलेगा नकद इनाम

MIC सदस्य मनीष शर्मा ने साथ ही साथ यह भी घोषणा की है कि अगर कोई मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति कालाबाजारी की जानकारी देता है और वह अयोध्या नहीं जाना चाहता है तो उसे 1100 और 2100 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.

कांग्रेस ने साधा निशाना

BJP नेता मनीष शर्मा ने बतााय कि यह पहल इसलिए करना पड़ी है क्योंकि शहर में कालाबाजारी करने वालों के बारे में आसानी से पता चल सके. वहीं, कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह काम अधिकारियों का है, लेकिन वे कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसलिए ऐसे इनाम जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को CM मोहन का बड़ा तोहफा, प्रदेश में PPP मॉडल पर दौड़ेंगी बसें, पढ़ें MP कैबिनेट मीटिंग के सभी बड़े फैसले

ज़रूर पढ़ें