इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, 30 मिनट में पूरा होगा 48 किमी का सफर

Indore Ujjain Greenfield Corridor: उज्जैन में साल 2028 में सिंहस्थ कुंभ मेले का आयोजन होना है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. इंफ्रा से जुड़े कार्यों पर तेजी से काम किया जा रहा है. इसी क्रम में इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का काम किया जा रहा है
Indore–Ujjain Greenfield Corridor project approved, 30-minute travel route

सांकेतिक तस्वीर

MP Highway Development: मध्य प्रदेश की इकोनॉमिक कैपिटल इंदौर से धार्मिक राजधानी उज्जैन तक का सफर अब और आसान होने वाला है. दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय भी घट जाएगा. इंदौर के पितृ पर्वत से उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर के बीच जल्द ही ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. इसके लिए निर्माण कंपनी को टेंडर भी जारी कर दिया है.

30 मिनट में पूरी होगी दूरी

इंदौर से उज्जैन के बीच 48 किमी लंबा कॉरिडोर तैयार होगा. दोनों शहरों के बीच की दूरी 30 मिनट में पूरी होगी. इस हाईवे का निर्माण लुधियाना की कंपनी सीगल इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड करेंगे. कंपनी ने इसके लिए सबसे कम बोली लगाई थी. इस हाइवे पर MTMS सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, इससे पूरे की निगरानी की जाएगी.

सिंहस्थ में होगा मददगार

उज्जैन में साल 2028 में सिंहस्थ कुंभ मेले का आयोजन होना है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. इंफ्रा से जुड़े कार्यों पर तेजी से काम किया जा रहा है. इसी क्रम में इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का काम किया जा रहा है. इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद दोनों शहरों के बीच यातायात का दबाव कम होगा. यात्री का सफर तेज, आसान और आरामदायक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: कल से शुरू होगा MP विधानसभा सत्र, सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी कांग्रेस, 5 दिन हंगामेदार रहने के आसार

ग्रीनफील्ड कॉरिडोर की लागत 2000 करोड़

ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत किया जाएगा. हाइवे की चौड़ाई 60 मीटर होगी. अगले साल यानी 2026 में इस कॉरिडोर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. इसे बनाने में 2 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अंतर्गत 1089 करोड़ निर्माण कार्य और बाकी की राशि भूमि अधिग्रहण पर खर्च होगी. इंदौर में 175 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें