Indore: राजवाड़ा की ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए कैबिनेट मंत्री विजय शाह, अब तक उनकी लोकेशन का भी पता नहीं
इंदौर: राजवाड़ा में हुई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए विजय शाह
Indore News: देवी अहिल्या बाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar) के 300वें जन्म जयंती वर्ष के अवसर मंगलवार को इंदौर के राजवाड़ा (Rajwada) के गणेश हॉल में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री शामिल हुए. लेकिन इस बैठक में मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) शामिल नहीं हुए. कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) पर विवादित टिपण्णी के बाद से उनकी लोकेशन भी पता नहीं चल रही है. वे सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दे रहे हैं.
जांच के लिए SIT का गठन हुआ
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और एनके सिंह ने सुनवाई करते हुए जांच के लिए DGP को SIT का गठन करने के लिए कहा था. मध्य प्रदेश पुलिस ने सोमवार देर रात तीन सदस्यीय SIT का गठन किया, जिसमें आईजी सागर जोन प्रमोद वर्मा, डीआईजी SAF कल्याण चक्रवर्ती और डिंडौरी की एसपी वाहिनी सिंह शामिल हैं. SIT को 8 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी होगी. इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि समय-समय पर स्टेट्स रिपोर्ट न्यायालय को देनी होगी.
मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान
11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से वे विवादों में हैं.
ये भी पढ़ें: खुद को रोक नहीं पाए CM मोहन यादव! देर रात मंत्रियों के साथ पहुंचे सराफा बाजार, जमकर उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ
कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’