Indore: ऐसी दीवानगी देखी नहीं होगी कहीं! ट्रैक्टर लेकर जाट फिल्म देखने पहुंचे फैंस, मूवी थियेटर में किया जमकर डांस
इंदौर: ट्रैक्टर लेकर जाट मूवी देखने पहुंचे फैंस
Indore Viral Video: एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) इस गुरुवार रिलीज हुई. मूवी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा रही है. फिल्म की ऐसी दीवानगी है कि फैंस तरह-तरह की एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फैंस ट्रैक्टर पर सवार होकर फिल्म देखने जा रहे हैं. ये वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ फैंस ट्रैक्टर पर सवार होकर एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ देखने जा रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रैक्टर के काफिले के बीच थार भी नजर आ रही है. एक-दो नहीं बल्कि कई ट्रैक्टर्स को फैंस मूवी थियेटर पहुंचे. इसके साथ ही ट्रैक्टर के आगे एक बोर्ड भी लगाया. इस बोर्ड में मूवी का डायलॉग लिखा हुआ है, ‘जान की कीमत जानकर, जान को जोखिम में डालने वाला, मैं हूं जाट.’ हाथों में मूवी के डायलॉग की तख्तियां लेकर समर्थन में प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ें: 5 दोस्तों ने मिलकर युवक के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भरी, मौत; अस्पताल में छोड़कर भाग गए
मूवी थियेटर में किया डांस
फिल्म देखने के बाद फैंस थियेटर में डांस भी किया. मूवी के गाने पर जमकर ठुमके लगाए. हाथों में फिल्म के डायलॉग वाली तख्तियां लेकर डांस तो किया, इसके साथ ही मैं भी जाट के नारे लगाए. इसी पूरा वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
तीन दिन में की 26 करोड़ की कमाई
सनी देओल के एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, रम्या कृष्णन और उपेंद्र लिमये भी मुख्य किरदारों में है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और म्यूजिक साउथ के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर थमन एस ने दिया है. लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 26 करोड़ की कमाई कर ली है.