Indore News: इंदौर में तेज बारिश से गिरी दीवार, हादसे में 3 लोगों की हुई मौत

Indore News: इंदौर में तेज बारिश की वजह से एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला राजेंद्र नगर पुलिस थाने के अंतर्गत शिवा सिटी का बताया जा रहा है
Indore: Wall collapsed due to heavy rain, three people died in the accident

इंदौर: तेज बारिश की वजह से गिरी दीवार, हादसे में तीन लोगों की हुई मौत

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश की वजह से निर्माणाधीन दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला राजेंद्र नगर पुलिस थाने के अंतर्गत शिवा सिटी का बताया जा रहा है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

इंदौर में सोमवार दोपहर मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज बारिश शुरू हो गई. राजेंद्र नगर पुलिस थाना अंतर्गत शिवा सिटी में निर्माण किया जा रहा था. तेज बारिश की वजह से निर्माणाधीन इमारत गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है. हादसे की सूचना सबसे पहले निर्माण कार्य में लगी जेसीबी के ड्राइवर ने ठेकेदार को दी. ठेकेदार ने राजेंद्र नगर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार से हैं

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार से हैं. पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम गौतम राठौर (25 साल), रामेश्वर (55 साल) और टीटू (20 साल) हैं. सोहन (18 साल) नाम का युवक घायल है.

ये भी पढ़ें: जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाने पर बढ़ा विवाद, दिग्विजय सिंह के बेटे बोले- जिन्हें संगठन सृजन की जानकारी नहीं, वे कर रहे हैं विरोध

सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे?

एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि मृतकों की पहचान गौतम, टीटू और रामेश्वर के रूप में हुई है. तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसे के समय निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं थे?

ज़रूर पढ़ें