वीकेंड को बनाएं मजेदार! इंदौर से 100 किमी की दूरी पर ये 5 जगहें आपको सरप्राइज कर देंगी
जहाज महल, मांडू (फाइल तस्वीर)
Indore Weekend Plan: अक्सर हफ्ते भर की थकान मिटाने के लिए लोग अपने शहर के आसपास मौजूद टूरिस्ट प्लेस चले जाते हैं और अलग-अलग एक्टिविटी में भाग लेते हैं. वहीं कुछ लोग मानसिक शांति की तलाश में धार्मिक स्थानों पर जाते हैं. कोई नेचर को निहारने जाता है तो कोई विरासत में अपनी पहचान खोजने. लोग अपने-अपने तरीके से अपनी पंसद की जगह ढूंढ ही लेते हैं. इंदौर के आसपास ऐसी कई जगहे हैं, जहां शानदार वीकेंड प्लान किया जा सकता है.
100 किमी के दायरे में हैं ये 5 जगहें
उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी है. यहां विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर है. इसके साथ ही हरसिद्धि शक्तिपीठ, 84 महादेव, सांदीपानि आश्रम, गढ़कालिका मंदिर, काल भैरव मंदिर, भर्तृहरि गुफा समेत कई स्थान हैं, जहां लोगों का जुड़ाव आध्यात्म के साथ-साथ मानसिक शांति से होता है. उज्जैन, इंदौर से मात्र 60 किमी दूर है. सड़क के रास्ते से लगभग 2 घंटे और रेल से मात्र डेढ़ घंटे में पहुंच सकते हैं. वीकेंड के लिए ये शानदार प्लान हो सकता है.
मांडू: धार जिले में स्थित मांडू बेहद खूबसूरत जगह है. मानसून के सीजन में मांडू हरी चादर ओढ़ लेता है. मांडू को मांडवगढ़ और शादियाबाद भी कहा जाता है. ये जगह गर्मियों में मुगलों की आरामगाह रही है. इसका इतिहास शानदार रहा है. यहां कई सारी ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनमें जहाज महल, हिंडोला महल, अशर्फी महल, दाई का महल, रानी रूपमती का पैवेलियन, होशंगशाह का मकबरा, जामा मस्जिद हैं.
मांडू, इंदौर से लगभग 100 किमी दूर है. यहां कई सारे होटल्स हैं, जहां वीकेंड में स्टे किया जा सकता है. यहां कई सारी एडवेंचर एक्टिविटी आयोजित की जाती है, जिनके मजे लिए जा सकते हैं.
ओंकारेश्वर: खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक रूप में जाना जाता है. पवित्र नदियों में से एक नर्मदा नदी के बीच स्थित मांधाता पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है. अमरेश्वर ज्योतिर्लिंग को मिलाकर संपूर्ण ज्योतिर्लिंग बनता है. मांधाता द्वीप पर कई सारे मंदिर हैं जिनमें ऋणमुक्तेश्वर, गौरी सोमनाथ मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर है. यहां 7 किमी की परिक्रमा होती है. यहां नदी में बोटिंग भी होती है. यहां ओंकारेश्वर डैम स्थित है. ये तीर्थ स्थान इंदौर से 78 किमी दूर स्थित है. यहां देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं.
महेश्वर: नर्मदा किनारे स्थित महेश्वर, कभी होलकर वंश की राजधानी रही है. ये खरगोन जिले में स्थित है. यहां महेश्वर किला है जो बेहद सुंदर है. यहां देवी अहिल्या बाई की राजगादी को आज भी देखा जा सकता है. इसी किले के अंदर राजराजेश्वर मंदिर, सहस्त्रार्जुन मंदिर और अहिल्येश्वर शिव मंदिर भी है. इस किले से नर्मदा नदी और प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. महेश्वर अपनी महेश्वरी साड़ी के लिए भी जाना जाता है. महेश्वर, इंदौर से 100 किमी है.
जाम गेट: मानसून सीजन में जाम गेट के लिए तीन शब्द अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय है. ये पहाड़ी पर स्थित है, जहां से जंगल, पहाड़ और वादियों का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. ये होलकर काल में बनाया गया था. ये इंदौर से लगभग 50 किमी दूर स्थित है.