Indore बनेगा देश का पहला डिजिटल शहर, हर घर के बाहर लगेंगे क्यूआर कोड, सिंगल क्लिक से मिलेंगे 20 से ज्यादा सुविधा
राजवाड़ा, इंदौर (फाइल तस्वीर)
Indore News: इंदौर के पास देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का तमगा हासिल है. पिछले कई सालों से लगातार शहर पहले स्थान पर बना हुआ है. देश की पहली वाटर प्लस सिटी, ओडीएफ मुक्त शहर, मिनी मुंबई समेत कई उपलब्धियां शहर के पास है. अब इंदौर जल्द ही देश का पहला डिजिटल शहर बनने वाला है. हर घर के बाहर दीवार पर क्यू आर कोड लगाए जाएंगे. इसे स्कैन करने पर 20 तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
7 लाख से अधिक संपत्ति होगी डिजिटल
बता दें कि 20 से अधिक सुविधाएं सिंगल क्लिक पर उपलब्ध होंगी. नगर निगम ने फिलहाल इस सुविधा को शहर के जोन 14 के एक मात्र वार्ड 82 में सुदामा नगर 60 फिट रोड डी सेक्टर त्रिवेणी कॉर्नर में रविवार से शुरू किया जा रहा है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक आने वाले महीनों में इसे 7 लाख से अधिक संपत्तियों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. डिजिटल पता सुविधा शहर के नागरिकों के लिए निशुल्क है.
क्या है डिजिटल पता?
डिजिटल पता एक क्यूआर कोड बेस्ड सिस्टम होगा. इसमें शहर के हर घर के बाहर दीवार पर एक क्यूआर कोड लगाया जाएगा. इससे उस घर की लोकेशन, डायरेक्शन और वास्तविक तस्वीर समेत कई जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी. इसे स्कैन करते ही नागरिकों तो मोबाइल पर कई सारी सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें: Bhopal: कल नहीं होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया के चलते टली मीटिंग
DIGIPIN से जोड़ा जाएगा
इंदौर देश का पहला नगर निगम बनेगा, जो डिजिटल बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है. डिजिटल पते में DIGIPIN को जोड़ा जाएगा. इस डिजिपिन का निर्माण इंडिया पोस्च सिस्टम, आईआईटी हैदराबाद, NRSC और इसरो के सहयोग से किया गया है.
लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
यूनिक डिजिटल एड्रेस कोड के माध्यम से प्रत्येक संपत्ति को एक यूनिक डिजिटल कोड दिया जाएगा. क्यूआर कोड बेस्ड डिजिटल प्लेट को स्कैन करने पर टैक्स, स्वच्छता, नाम जैसी जानकारी प्राप्त होगी. स्मार्ट कनेक्टिविटी के तहत पानी, सफाई, सुविधा और योजना को लेकर शिकायत एक ही प्लेटफॉर्म पर हो सकेगी.