MP News: इंदौर में महिला ने बीजेपी नेता पर लगाया रेप का आरोप, बोली- तलाक करवाया, लिव-इन में रखा, शादी के लिए बोला तो धमकाया

MP News: पीड़िता ने इंदौर के भंवरकुंआ स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 2015 मुंबई के नरेश जैन से हुई थी. शादी के 4 साल बाद उसकी मुलाकात मुकेश पंचोला से हुई
crime news

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: इंदौर की एक महिला ने बीजेपी नेता मुकेश पंचोला पर रेप का केस दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके पति से तलाक करवाया फिर लिव-इन में रखा. जब शादी के लिए कहा तो धमकाने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे बुधवार यानी 30 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

बीजेपी नेता से 4 साल पहले मुलाकात हुई

पीड़िता ने इंदौर के भंवरकुंआ स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 2015 मुंबई के नरेश जैन से हुई थी. शादी के 4 साल बाद उसकी मुलाकात मुकेश पंचोला से हुई. दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. पीड़िता ने भी बताया कि बीजेपी नेता ने पति से तलाक लेने के लिए मजबूर किया. इसके बाद महिला ने साल 2024 में पति से तलाक ले लिया और दोनों लिव-इन में रहने लगे.

फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी 2025 को हम दोनों इंदौर के एक होटल में रुके थे. वहां मुकेश ने शादी का भरोसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसने कई बार संबंध बनाए. जब मैंने 10 जून को शादी करने के लिए कहा तो इनकार कर दिया. पीड़िता ने आगे कहा कि मैंने शादी के लिए जिद की तो फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 6 लोग घायल

कौन है मुकेश पंचोला?

मुकेश पंचोला पहले कांग्रेस पार्टी में युवक कांग्रेस के अलग-अलग पदों पर एक्टिव रहा था. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए रतलाम जिले के आलोट से कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा था लेकिन नहीं मिला. इसके बाद मुकेश पंचोला ने निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन असफलता हाथ लगी और जमानत भी जप्त हो गई. इसके बाद में उसने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की.

ज़रूर पढ़ें