Indore: इंदौर के चंदन नगर TI इंद्रमणि को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद किया लाइन अटैच, कोर्ट में गलत तथ्‍य प्रस्‍तुत करने पर गिरी गाज

Indore: चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है.
TI Indramani has been transferred to the reserve line

टीआई इंद्रमणि को किया लाइन अटैच

Indore News: इंदौर के चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है. यह कार्रवाई आरोपी अनवर हुसैन से जुड़े मामले में कोर्ट के समक्ष गलत तथ्य प्रस्तुत करने और तथाकथित “पॉकेट गवाह” पेश करने जैसे गंभीर आरोपों के बाद की गई. इससे पहले भी इंदौर हाईकोर्ट पटेल के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दे चुका था, लेकिन तब मामला आगे नहीं बढ़ पाया था.

अनवर हुसैन मामले में पुलिस ने दी गलत जानकारी

दरअसल, अनवर हुसैन के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर पुलिस ने अदालत में गलत जानकारी दी थी. चार मामलों की जगह उसे आठ मामलों में आरोपी बताया गया, जिसके कारण हाईकोर्ट में उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने स्वीकार किया कि एक ही नाम के दो व्यक्तियों को लेकर भ्रम हुआ और इसी वजह से यह गलती हुई. लेकिन कोर्ट ने इसे महज तकनीकी चूक मानने से इनकार कर दिया और इसे गंभीर लापरवाही करार दिया.

ज़रूर पढ़ें