MP: इंदौर का स्वच्छता मॉडल PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लागू होगा, नगर निगम की टीम वाराणसी पहुंची

आज इंदौर नगर निगम की टीम वाराणसी कलेक्टर और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी और स्वच्छता मॉडल बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी.
File Photo

File Photo

Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की टीम अब प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए प्लान बनाएगी. दिल्ली से आदेश आते ही इंदौर नगर निगम की टीम यहां से रवाना हो गई और बनारस(वाराणसी) पहुंच गई है. नगरीय विकास मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि इंदौर नगर निगम की टीम यहां के सफाई मॉडल को अब वाराणसी में भी लागू करे.

पावर प्वाइंट के जरिए देंगे प्रजेंटेशन

आज इंदौर नगर निगम की टीम वाराणसी कलेक्टर और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी और स्वच्छता मॉडल बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी. इंदौर नगर निगम की टीम पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए इंदौर के स्वच्छता मॉडल को समझाएगी. टीम में नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और अन्य अधिकारी शामिल हैं.

जीरो वेस्ट मैनेजमेंट जोन के जरिए शहर को रखते हैं स्वच्छ

इंदौर स्वच्छता मॉडल की तारीफ पूरे देश में है. देशभर के कई शहरों से टीमें इंदौर आकर शहर को स्वच्छ रखने के लिए यहां का मैनेजमेंट देख चुकी हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब इंदौर की टीम किसी दूसरे शहर जाकर इंदौर मॉडल को समझाएगी.

इंदौर मॉडल में कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर शहर को स्वच्छ रखने पर काम किया जाता है. इसमें 100 परसेंट डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे का 6 श्रेणियों में पृथक्करण, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट जोन, जनता की भागीदारी और जागरुकता शामिल है.

ये भी पढें: MP Rain: लगातार बारिश के कारण डैम ओवर फ्लो, आज 17 जिलों में रेन का अलर्ट, कई शहरों में बाढ़ के हालात

ज़रूर पढ़ें