Burhanpur: इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से बवाल; सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने खदेड़ा, आरोपी गिरफ्तार

बुरहानपुर में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सड़कों पर जमकर बवाल हुआ. स्थिति संभालने के लिए कलेक्टर और SP को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. SP ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Ruckus after objectionable post on Burhanpur Instagram

बुरहानपुर में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल हो गया. पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा.

Burhanpur Instagram Post: बुरहानपुर में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के कारण बवाल हो गया. इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और थाने का घेराव कर लिया. स्थिति बिगड़ती देख कलेक्टर और SP भी मौके पर पहुंचे. पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा. साथ ही आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला बुरहानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र इकबाल चौक का है. यहां सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम चैट के दौरान एक व्यक्ति ने धार्मिक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद मंगलवार देर रात लोग सड़कों पर उतर आए और देखते ही देखते धर्म विशेष के लोग बाजार में आ गए. वहीं स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने पूरे मार्केट को बंद करवाया और भीड़ को खदेड़ा.

ये भी पढ़ें: Indore: इंदौर में ऐतिहासिक गेर; पुलिस अधिकारियों को भी लगाया रंग-गुलाल, DJ की धुन पर थिरक रही युवाओं की टोली

मामला बिगड़ता देख आरोपी को गिरफ्तार किया

मामला बिगड़ता देख मौके पर कलेक्टर हर्ष सिंह और SP देवेंद्र पाटीदार खुद कोतवाली पहुंचे. विवाद के बाद पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज किया और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

‘स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है’

SP पाटीदार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और शहर में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.’

ज़रूर पढ़ें