MP: इस महीने नहीं मिली लाड़ली बहनों की राशि; कांग्रेस बोली- सरकार की वादा खिलाफी है
File Photo
Laadli Behna Scheme: मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ की इस महीने की किश्त अब तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है. जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. PCC चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. वहीं महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का कहना है कि सभी के खातों में लाड़ली बहना की राशि डाली जाएगी. कोई किश्त नहीं रूकेगी.
PCC चीफ ने बताया- सरकार की वादा खिलाफी है
लाड़ली बहनों को धनराशि ना मिलने पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है. पटवारी ने X पर लिखा- ‘लाड़ली बहना योजना’ की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, “लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है”. लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए. क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?’
‘सभी के खातों में धनराशि जरूर आएगी’
वहीं महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का कहना है कि सभी के खातों में लाड़ली बहना की राशि डाली जाएगी. कोई किश्त नहीं रूकेगी.
वहीं अधिकारियों के मुताबिक इस बार 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला में लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 16 अप्रैल को मंडला में कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी कार्यक्रम से वे लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण करेंगे.
ये भी पढे़ं: Ujjain: 12 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं से ठगी, पोषण आहार के नाम पर लिंक भेजकर किया ऑनलाइन फ्रॉड