MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर, 17 जिलों में छाया घना कोहरा, कई शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे

MP Weather: प्रदेश में मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया. खजुराहो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
Weather news

मौसम समाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भीषण शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है, जिससे लोगों को दिन और रात दोनों समय कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.

प्रदेश के कई शहरों में 5 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

प्रदेश के सात संभागों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. खजुराहो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसके बाद रीवा में 4.1 डिग्री, दतिया में 4.2 डिग्री, नौगांव और शिवपुरी में 5 डिग्री, उमरिया में 5.4 डिग्री और पचमढ़ी में 5.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ सहित कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है.

सर्द हवाओं से प्रदेश में ठंड का असर तेज

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंड का असर और तेज हो गया है. खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग में दिन का तापमान भी 12 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जिससे दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर रह गया है. इस सीजन में पहली बार कई जिलों में ऐसा देखने को मिला है.

कई ट्रेनें हुई लेट

प्रदेश के उत्तरी हिस्से में घने कोहरे का असर साफ नजर आ रहा है. शुक्रवार सुबह ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं. दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और शहडोल में शीतलहर का अलर्ट है, जबकि शहडोल में ठंडा दिन रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढे़ं- CM के निर्देश के बाद PWD ईएनसी ने किया निरीक्षण, नदारद मिले 4 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस दिया

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार जनवरी की ठंड ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आने वाले दिन में भी कोहरे का असर बना रह सकता है, हालांकि इसके बाद मौसम साफ होने और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में ठंड से राहत के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें