MP में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में इन्वेस्टर समिट, CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि एमपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में इन्वेस्टर समिट होगा.
Chief Minister Dr. Mohan Yadav (File Photo)

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(File Photo)

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि एमपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में इन्वेस्टर समिट होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कहा, ‘राज्य सरकार नवंबर महीने में इनवेस्टर समिट और सम्राट विक्रमादित्य की जीवनी का नाट्य मंचन करवाएगी. सम्राट विक्रमादित्य को सुशासन के लिए जाना जाता है.’

इससे पहले दिल्ली के लाल किला पर भी राजा विक्रमादित्य का नाट्य मंचन किया गया था.

भोपाल में हुआ था GIS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24 से 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया गया था. इस समिट में 60 से अधिक देशों के उद्योगपति शामिल हुए. दो दिन चली इस समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला था. इन निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए राज्य सरकार ने एक्शन प्लान जारी किया गया था.

ज़रूर पढ़ें