Guna: शोभायात्रा पर पथराव के बाद हटाए गए गुना के एसपी संजीव कुमार, IPS अंकित सोनी को सौंपी गई कमान
IPS अंकित सोनी गुना के नए पुलिस अधीक्षक होंगे
Guna IPS Transfer: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती (Hanuman jayanti) की शोभायात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस अधीक्षक पर गाज गिरी है. वर्तमान एसपी संजीव कुमार सिन्हा (SP Sanjeev Sinha) का ट्रांसफर कर दिया गया है. IPS अंकित सोनी (IPS Ankit Soni) को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 19 अप्रैल को देर रात गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया.
सिन्हा को पुलिस मुख्यालय भेजा गया
शनिवार यानी 19 अप्रैल को देर रात गृह विभाग की ओर से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया. इसमें संजीव कुमार सिन्हा का ट्रांसफर करके उन्हें भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ब्राह्मणों के खिलाफ बयान पर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज, फिल्म ‘फुले’ पर की बैन की मांग
कौन हैं अंकित सोनी?
IPS अंकित सोनी को गुना का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सोनी 2017 बैच के आईपीएस अफसर हैं. इससे पहले वे इंदौर में पुलिस उपायुक्त (सूचना और सुरक्षा) नगरीय पुलिस के पद पर तैनात रहे थे.

शोभायात्रा पर हुआ था हमला
शनिवार यानी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश गुना में शोभा यात्रा निकाली गई. जब ये यात्रा कर्नलगंज इलाके से गुजरी तो विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने जोर-जोर से डीजे बजाया गया. विवाद की स्थिति के बाद पथराव की घटना हुई. इस यात्रा का आयोजन बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा किया जा रहा था. जुलूस इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कहा जा रहा है कि दोनों की तरफ से पथराव हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए.