भोपाल के करोंद से गिरफ्तार हुआ ISIS आतंकी अदनान खान, किराए के मकान में रहता था, परिवार वालों ने खुद को घर में किया बंद
भोपाल में किराए के घर में परिवार के साथ रहता था ISIS आतंकी.
Bhopal News: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आतंकी भोपाल का रहने वाला था. राजधानी भोपाल के करोंद में इंदस रेजेंसी में आतंकी अदनान खान का घर है. इंदस रेजेंसी के डुप्लेक्स मकान नंबर A- 46 में आतंकी अदनान खान अपने पूरे परिवार के साथ रहता था. आतंकी के गिरफ्तारी होने के बाद अदनान खान के परिवारवालों ने घर के बाहर लगे नेम प्लेट को छिपाने की कोशिश की. आतंकी के घर के बाहर उर्दू में माशाअल्लाह लिखा हुआ बोर्ड टंगा हुआ है. आतंकी का घर काफी रिहाइसी कॉलोनी में है. आस पड़ोस में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं, लेकिन किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इस घर में आतंकी गतिविधि में संलिप्त युवक रहता है. दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अदनान के पिता सहित परिवार के लोग घर में ही मौजूद हैं, परिवार वालों ने खुद को घर में बंद कर लिया है मीडिया की डर की वजह से बाहर निकल ही नहीं रहे हैं.
18 अक्टूबर को हुई थी आतंकी की गिरफ्तारी
18 अक्टूबर धनतेरस के त्यौहार के दिन देर शाम अदनान के घर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के चार-पांच अधिकारी पहुंचे और थोड़ी देर पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ ले गए. सभी अधिकारी सिविल ड्रेस में आए हुए थे इसीलिए आस पड़ोस के लोगों को पता ही नहीं चला.
अदनान का घर सामान्य घर की तरह ही है. अदनान खान के परिवार में चार लोग हैं. अदनान के अलावा उसके माता-पिता और उसकी एक छोटी बहन है. बहन स्कूल जाती है. पिता प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट का काम करते हैं. अदनान ने हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट का एग्जाम दिया हुआ था. फिलहाल अदनान बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है.
12वीं में अदनान के आए थे 95 परसेंट
पड़ोसियों ने बताया कि अदनान लिखने पढ़ने में काफी तेज था. 12वीं में अदनान के 95 पर्सेंट आए थे तो वहीं 10वीं में अदनान के 88 पर्सेंट आए थे. इससे साफ जाहिर होता है कि आईएसआईएस पढ़े लिखे युवाओं को टारगेट कर आतंकी गतिविधि में जोड़ रहा है. पड़ोसियों ने बताया कि बिल्कुल अंदाजा नहीं लग पा रहा है कि अदनान ऐसा हो सकता है विश्वास तक नहीं हो रहा है.
अदनान के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक अदनान फिदायिन हमले की ट्रेनिंग ले रहा था. अदनान आईएसआईएस का बड़ा हैंडलर बन चुका था. अदनान एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था देश की राजधानी दिल्ली में अदनान के पास से संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई है. जिससे अदनान दिल्ली में ब्लास्ट करने में इस्तेमाल करने वाला था.
ये भी पढ़ें: उज्जैन बनेगा देश का पहला धार्मिक स्मार्ट सिटी, 1900 करोड़ की पॉड टैक्सी परियोजना से मिलेगा मेट्रो जैसा सफर