MP News: राजगढ़ के ब्यावरा से पकड़ा गया ISIS आतंकी कामरान कुरैशी, दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IED बनाने का सामान बरामद
राजगढ़ के ब्यावरा से पकड़ा गया ISIS आतंकी कामरान कुरैशी
MP News: राजगढ़ जिले के ब्यावरा से दिल्ली पुलिस ने ISIS आतंकवादी संगठन से जुड़े आतंकी कामरान कुरैशी को पकड़ा है. आतंकी के पास से IED बनाने का सामान मिला है. बताया जा रहा है कि कामरान अपने परिजन की वेल्डिंग की दुकान चलाता था. मामले की गहनता को देखते हुए पूछताछ की जा रही है. कुरैशी के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है.
आर्म्स एक्ट से जुड़ा है मामला
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों को ISIS मॉड्यूल के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद दिल्ली, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में कार्रवाई की गई. दिल्ली से दो, एमपी के ब्यावरा से एक, तेलंगाना के हैदराबाद से एक और झारखंड के रांची से एक आंतकी को पकड़ा गया है. इस तरह कुल 5 आतंकियों को पकड़ा गया है. ब्यावरा के शहीद कॉलोनी से पकड़े गए कामरान के बारे में बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से आतंकी संगठन ISIS से जुड़ा हुआ था. ये कार्रवाई आर्म्स एक्ट से जुड़ी हुई है.
आतंकी कामरान को दिल्ली ले गई टीम
ब्यावरा पुलिस थाने के टीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार यानी 10 सितंबर को ब्यावरा में कार्रवाई की. उन्होंने आगे बताया कि आतंकी कामरान कुरैशी को टीम दिल्ली पकड़कर ले गई. संभव है कि वहां उससे पूछताछ की जा रही है.
अशरफ दानिश चलाता था टेरर मॉड्यूल
झारखंड की राजधानी रांची से अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वह एक लॉज में छुपा हुआ था. दानिश ही भारत से ISIS के टेरर मॉड्यूल को ऑपरेट रहा था. उसके पास से स्पेशल सेल को एक देसी पिस्टल, कारतूस, खतरनाक केमिकल, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद हुई है. वहीं दिल्ली से गिरफ्तार आफताब और सूफियान मुंबई के रहने वाले हैं.