MP News: AIIMS भोपाल में शुरू होगी IVF सुविधा, मध्य प्रदेश में इस तरह का पहला अस्पताल होगा

राजधानी भोपाल के AIIMS में अब IVF सुविधा शुरू होगी. IVF ट्रीटमेंट शुरू होते ही इस तरह की सुविधा वाला यह मध्य प्रदेश का पहला अस्पताल होगा. AI की तकनीक का इस्तेमाल करके IVF ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा.
File Photo

File Photo

IVF In AIIMS Bhopal: राजधानी भोपाल के AIIMS में अब IVF सुविधा शुरू होगी. IVF ट्रीटमेंट शुरू होते ही इस तरह की सुविधा वाला यह मध्य प्रदेश का पहला अस्पताल होगा. AI की तकनीक का इस्तेमाल करके IVF ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा. AIIMS प्रशासन के मुताबिक जून आखिर तक IVF सुविधा शुरू हो जाएगी.

सिमुलेटर AI तकनीक पर आधारित होगी IVF

आईवीएफ स्किल लैब में डिजिटल सिमुलेटर लगाए गए हैं. इनसे डॉक्टर भ्रूण स्थानांतरण का अभ्यास कर सकेंगे. ये सिमुलेटर एआई तकनीक पर आधारित हैं. इनमें अलग-अलग कठिनाई स्तर के केस शामिल हैं. इससे डॉक्टरों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा.

क्या होती है IVF तकनीक

IVF उन महिलाओं के लिए उपयोगी है, जिन्हें गर्भधारण में दिक्कत होती है. इस प्रक्रिया से पहले महिला और पुरुष जांच होती है. पुरुष के स्पर्म को लैब में जांचा जाता है. सक्रिय शुक्राणु अलग किए जाते हैं. महिला के अंडे को इंजेक्शन से निकालकर फ्रीज किया जाता है. फिर अंडे पर सक्रिय शुक्राणु डाले जाते हैं. तीसरे दिन भ्रूण तैयार हो जाता है. उसे कैथेटर की मदद से महिला के गर्भाशय में डाला जाता है.

ज़रूर पढ़ें