‘मैं समझा दे रहा हूं तुमको…होली मनेगी…’, पुलिस को धमकाते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर का वीडियो वायरल

Anchal Sonkar Viral Video: मामला जबलपुर के बेलबाग पुलिस थाने क्षेत्र के भरतीपुर इलाके का है. जहां होली मना रहे कुछ लोगों को पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया गया
Jabalpur: Video of Anchal Sonkar threatening a policeman goes viral

जबलपुर: पुलिसकर्मी को धमकाते हुए अंचल सोनकर का वीडियो वायरल

Anchal Sonkar Viral Video: मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर (Anchal Sonkar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पुलिस को धमकी देते हुए उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनकर पुलिस को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वे पुलिसकर्मी से कहते नजर आ रहे हैं कि होली मनेगी.

क्या है पूरा मामला?

पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए धमकाया. मामला शुक्रवार यानी 14 मार्च को होली के दिन का बताया जा रहा है. सोनकर ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि आपने होली मना रहे लोगों को पीटा. इस बात को लेकर पुलिसकर्मी और पूर्व मंत्री के बीच बहस हुई.

ये भी पढ़ें: सज-धज कर नैनों से बाण चला रहीं मोनालिसा… वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को किया ढेर

वायरल वीडियो में क्या है?

मामला जबलपुर के बेलबाग पुलिस थाने क्षेत्र के भरतीपुर इलाके का है. जहां होली मना रहे कुछ लोगों को पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया गया. पुलिस का कहना है कि होली मना रहे युवक सड़क पर हुड़दंग कर रहे थे. इसी को लेकर पुलिस और अंचल सोनकर के बीच तीखी बहस हो गई.

अंचल सोनकर ने पुलिसकर्मी से कहा कि मैं समझा दे रहा हूं तुमको, झूठ मत बोलो, मेरे सामने बिलकुल नहीं कोई सीन, नाटकबाजी नहीं होली, होली, होली मनेगी…होली मनेगी.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ मनाई होली, बोले- पुलिस की ड्यूटी काफी संघर्ष भरा काम है

हम समझा दे रहे हैं आपको, होली,होली मनने दो. किसी को रोको नहीं, किसी को मारो नहीं यहां पर. हम बता दे रहे हैं, कोई मिट्टी डाल रहा हैं, तो रोक रहे हो ये क्या तरीका है. उन्होंने आगे कहा कि आपको रोकना हो तो हम खड़े हैं रोकने के लिए, होली मनाने दो तुम, होली मनाने दो लोगों को सताओ नहीं. उनको खेलने दो होली, जाओ तुम क्या औकात है SI की?

पहले बयान सुर्खियों में रहे हैं

पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर के बयान सुर्खियों में रहे हैं. इससे पहले एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पुलिस को धमकाते हुए कहा था कि आप थाना सुधारो, आप थाना सुधारोगे, नहीं तो हम आकर सुधार देंगे. बता दे रहे हैं आपको, बता दे रहे हैं हैं. थाने में आकर समझा दूंगा मैं
देखे नहीं ऐसे आप. मैं थाने में घुसकर मारता हूं.

ज़रूर पढ़ें