‘देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है’, MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, कहा- प्रधानमंत्री ने बदला लिया

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान सामने आया है. जगदीश देवड़ा ने कहा, 'पूरा देश, देश की सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों मे नतमस्तक हो गए हैं.'
Jagdish Devda has given a controversial statement regarding the Indian Army.

जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया है.

Jagdish Devda On Indian Army: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान सामने आया है. जगदीश देवड़ा ने कहा, ‘पूरा देश, देश की सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों मे नतमस्तक हो गए हैं.’ उन्होंने पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में PM मोदी के लिए तालियां भी बजवाईं. जगदीश देवड़ा सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. तभी उन्होंने ये विवादित बयान दिया.

‘प्रधानमंत्री की जितनी तारीफ की जाए कम है’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा, ‘मन में बहुत क्रोध था, जो दृश्य हमने देखा. जो पर्यटक वहां घूमने गए थे, उन्हें चुन चुन कर, धर्म पूछ-पूछ कर महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने गोली मार दी. बच्चों के सामने गोली मार दी. उस दिन से पूरे देश में बहुत तनाव था कि हमको बदला लेना है. जिन आतंकवादियों ने माताओं का सिंदूर मिटाने का काम किया और जिन्होंने आतंकियों को पाला उन्हें नेस्तेनाबूत करना है. यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की सेना और देश का सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है. उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है उसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए कम है.’

ज़रूर पढ़ें