MP News: 26 जनवरी को कांग्रेस महू से निकालेगी ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

MP News: बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में राहुल शामिल होंगे
Jai Bapu, Jai Bhim, Jai Constitution Yatra will be taken out from Ambedkar Nagar

अंबेडकर नगर से निकाली जाएगी जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा

MP News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फिर से एक यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इंदौर जिले के अंबेडकर नगर (महू) से ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’ शुरू होने जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. इसके साथ ही 26 जनवरी से ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

राहुल गांधी के भाषण के साथ शुरू हो सकती है यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद राहुल गांधी एक और यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में राहुल शामिल होंगे. उनके भाषण के साथ इस यात्रा की शुरूआत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Bhopal में चोरी का गजब मामला, कंबल-पिंजरा समेत 35 कबूतरों को चुरा ले गए चोर, उड़ान प्रतियोगिता जीतने वाले कबूतर भी शामिल

कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे

कांग्रेस इस यात्रा को व्यापक स्तर पर निकालने की तैयारियां कर रही है. इसमें प्रदेश और देश के पार्टी के नेता शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस की इस यात्रा का उद्देश्य भाजपा की नीतियों और उनके संविधान के प्रति रवैये के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना है.

यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी

कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. सोमवार यानी 6 जनवरी को इसे लेकर PAC की मीटिंग हुई थी. यात्रा को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें