Janjatiya Gaurav Diwas: MP के दो जिलों में जनजातीय गौरव दिवस पर होगा भव्य आयोजन, CM मोहन ने किया ऐलान

Janjatiya Gaurav Diwas: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर देश भर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर मध्य प्रदेश के धार और शहडोल जिले में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस बारे में CM मोहन यादव ने जानकारी दी है.
mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव

Janjatiya Gaurav Diwas:  इस साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी.  इस मौके पर मध्य प्रदेश में भी भव्य आयोजन होने वाले हैं. इसका ऐलान खुद CM मोहन यादव ने किया है.  प्रदेश के धार और शहडोल जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें PM नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुडेंगे.

MP में भव्य कार्यक्रम का आयोजन 

CM मोहन यादव ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मध्य प्रदेश सरकार भी मना रही है. इस मौके पर सरकार दो बड़े कार्यक्रम कर रही है.  इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे.

CM मोहन यादव ने कहा- ‘मुझे प्रसन्नता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती मनाने की घोषणा की है. यह हमें अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ती है. मध्य प्रदेश सरकार भी धूमधाम से जयंती मनाने जा रही है इस अवसर पर कल धार और शहडोल जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ये भी पढ़ें- MP SET 2024: मध्य प्रदेश SET परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

इसके अलावा CM मोहन यादव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े तमाम पक्षों को समाज के सामने लाए जाने चाहिए. नई पीढ़ी को उनके योगदान और संघर्ष के बारे में बताया जाना चाहिए. बिरसा मुंडा की वजह से हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूती मिली.

ज़रूर पढ़ें