जीतू पटवारी ने उज्जैन के पास खुलेआम शराब पीने का वाडियो जारी किया; कहा- सिर्फ कागजों में शराबबंदी, 80 का क्वार्टर 110 में मिल रहा
जीतू पटवारी ने खुलेआम शराब पीते लोगों का वीडियो शेयर किया.
Drinking Alcohol Openly In Ujjain: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन के पास खुलेआम शराब पी रहे लोगों का वीडियो जारी किया है. PCC चीफ ने वीडियो को एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो उज्जैन नगर सीमा के पास आगर रोड का है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कागजों में शराबबंदी है, लेकिन खुलेआम लोग शराब पी रहे हैं. 80 रुपये वाली क्वार्टर 120 रुपये में मिल रही है.
PCC चीफ बोले- लूट मची हुई है
PCC चीफ जीतू पटवारी ने यह वीडियो आगर रोड पर खिलचीपुर के पास अहमदनगर का बताया है. उन्होंने कहा कि दुकान पर रेट छपे हैं लेकिन खुलेआम 80 रुपये का क्वार्टर 120 रुपये में बिक रहा है. लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सरकार सिर्फ गुमराह कर रही है.
‘2 हजार लोग सड़क पर शराब पी रहे’
जीतू पटवारी ने दावा किया कि सड़क पर 1500 से 2000 हजार लोग खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत के कारण ऐसा हो रहा है.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘जब धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू है, तो फिर इसकी सीमा के ठीक बाहर शराब दुकान खोलना किस नीति का हिस्सा है? शराबबंदी सिर्फ दिखावा है. जब उज्जैन जैसी धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू की गई है, तो फिर प्रशासन ने शराब दुकानों को शहर की सीमा से लगते इलाकों में शिफ्ट क्यों कर दिया?’
उमा भारती ने पूछा- क्या हम शराब वितरण नीति के प्रति लापरवाह हो गए?
वहीं शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक के बाद एक 6 ट्वीट किए. उन्होंने पूछा कि क्या हम शराब वितरण नीति के लिए लापरवाह हो गए हैं. उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा, ‘दो साल पहले मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक व्यापक अभियान चला जिसके परिणाम स्वरुप जनवरी 2023 के आरंभ में नई शराब नीति घोषित हुई. वह एक व्यापक विचार विमर्श के तहत बनी एक आबकारी नीति थी जो हमें एक दो वर्षों में पूर्ण शराबबंदी की ओर ले जा रही थी.
दुकानों के आवंटन को लेकर सर्वत्र जन विरोध विशेष कर महिलाओं का विरोध हो रहा है क्या हम शराब वितरण नीति के प्रति लापरवाह हो गए हैं? 6. चौकीदार अभी जिंदा है। हाथ में पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी.’
ये भी पढ़ें: Indore: तेज रफ्तार कार ने पिता-बेटी को रौंदा, मौत; घर के बाहर गोद में बैठी थी एक साल की मासूम