MP News: ‘2 साल में मेरे ऊपर 5 बार हमले हो चुके हैं’, जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा

जीतू पटवारी ने परिवार वाद को लेकर भी BJP पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद की बात करती है. नरेंद्र मोदी को BJP का परिवारवाद नहीं दिखता है. BJP नेताओं के बेटे खेल और राजनीति में बैठे हुए हैं.'
PCC Chief Jitu Patwari.

PCC चीफ जीतू पटवारी.

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था को लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘मैं 2 साल से लगातार दौरे कर रहा हूं. मेरे ऊपर 5 बार हमला हो चुका है. ये कानून व्यवस्था मुद्दा है. अगर सरकार मुझे सुरक्षा देना चाहती है, तो ये उनकी सोच है. लेकिन बात मुझे सुरक्षा देने की नहीं है, बात कानून व्यवस्था का है. भगवान मोहन यादव को सद्बुद्धि दी.’

‘नरेंद्र मोदी को BJP का परिवारवाद क्यों नहीं दिखता है’

जीतू पटवारी ने परिवार वाद को लेकर भी BJP पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद की बात करती है. नरेंद्र मोदी को BJP का परिवारवाद नहीं दिखता है. BJP नेताओं के बेटे खेल और राजनीति में बैठे हुए हैं. अमित शाह के बेटे का परिवारवाद नहीं दिखता है. जीतू पटवारी का बेटा एमपीसीए में है. कैलाश विजयवर्गीय का बेटा है. खेल में परिवारवाद नहीं होना चाहिए. लेकिन BJP नेताओं का चरित्र है कि अपने बेटों को संगठन में बिठा दो.’

‘BJP के आदमी ने ही PM मोदी को गोली दी’

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहे गए थे. इसको लेकर जीतू पटवारी ने कहा, ‘बीजेपी चाल, चरित्र और चेहरे की बात करती है. बीजेपी कभी सच का सामना नहीं कर सकती है. किसी की भी मां हों, सभी का सम्मान करना चाहिए. किसी को अपमानित करना कांग्रेस के विचार और संस्कार में नहीं है. वो बीजेपी का ही आदमी था. लेकिन बीजपी की सरकार है, इसलिए वो अराजकता फैलाती है. बीजेपी विधायक कांग्रेस के नेताओं को गाली देते हैं.’

‘वैदिक घड़ी तो लगवा दी, MP का समय कब बदलेगा’

CM आवास पर वैदिक घड़ी लगाने को लेकर भी PCC चीफ ने प्रतिक्रिया दी है. पटवारी ने कहा, ‘वैदिक घड़ी लगवा ली अच्छी बात है. उन्हें बधाई हो. लेकिन मध्य प्रदेश का समय कब बदलेगा, यहां के किसानों का समय कब बदलेगा. भ्रष्टाचार कब खत्म होगा. मुख्यमंत्री इसकी भी एक घड़ी लगवा लें.’

ये भी पढे़ं: Indore: सराफा चौपाटी अपनी जगह पर ही रहेगी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सुनाया फैसला, लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझा

ज़रूर पढ़ें