‘राहुल गांधी जी आपके संगठन सृजन अभियान में हमारा वोट चोरी हो गया…गजब जीतू दा…’, इंदौर में लगे पोस्टर

रीगल चौराहे स्थित पुलिस मुख्यालय में लगा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान पर सवाल उठाया गया है.
Jeetu Patwari's poster was put up in Indore.

इंदौर मे जीतू पटवारी का पोस्टर लगा.

Jeetu Patwari Viral Poster: इंदौर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के लगे पोस्टर इस समय मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बन गए हैं. इस पोस्टर में राहुल गांदी के संगठन सृजन अभियान को लेकर सवाल उठाए गए हैं. इसमें लिखा गया है, ‘राहुल गांधी जी आपके संगठन सृजन अभियान में इंदौर में हमारा वोट चोरी हो गया….गजब जीतू दा.’

हालांकि पोस्टर किसने लगाए हैं. इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. जहां कांग्रेस का आरोप है कि ये पोस्टर भाजपा ने लगाए हैं. वहीं चर्चा ये भी है कि पोस्टर कांग्रेस के असंतुष्ठ कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं.

रीगल चौराहा ‘पोस्टरबाजी’ के लिए मशहूर है

रीगल चौराहे स्थित पुलिस मुख्यालय में लगा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान पर सवाल उठाया गया है. जिस तरह से यह पोस्टर लगाया गया है उसकी चर्चा बीजेपी और कांग्रेस में तेज हो गई है.

कांग्रेस नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाए जाने की बात कह रहे हैं तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम पोस्टर लगाते तो चोरी छिपे नहीं लगाते, ऐसे में कुछ असंतुष्ट कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह पोस्टर लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है. इंदौर में कुछ पोस्टरबाज कांग्रेस नेता मशहूर हैं, जो रीगल चौराहे के आसपास इस तरह के पोस्टर लगाकर चर्चाओं में रहते हैं. उन पर ही यह पोस्टर लगाने की आशंका जताई जा रही है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाए गए इस पोस्टर को लेकर माना जा रहा है कि संगठन सृजन के तहत इंदौर में नियुक्त किए गए शहर और जिला अध्यक्ष के विरोध में ये पोस्टर लगाए गए हैं

‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान चला रही कांग्रेस

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने वोट चोरी करके केंद्र और राज्यों में सरकार बनाई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान चला रही है. नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे को उठाने के बाद कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रही है. कांग्रेस प्रदेश के अलग-अलग शहरों में वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान चला रही है. वोट और वोटर के अधिकारों को लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रही है.

ज़रूर पढ़ें