Jhabua: अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिरा, हादसे में 4 की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ में वाहन अनियंत्रित होकर पलटा. इस हादसे में 4 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को गुजरात के दाहोद रेफर किया गया है
Jhabua: Vehicle lost control and fell into a ditch, 4 killed in the accident

Jhabua: अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिरा, हादसे में 4 की मौत

Jhabua Road Accident: शुक्रवार देर रात मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घायलों को पेटलावाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से 2 घायलों को गुजरात के दाहोद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है.

युवक का इलाज करवाने जा रहे थे

शुक्रवार यानी 11 अप्रैल की देर रात ‘तूफान’ वाहन (गाड़ी नंबर – MP09 BA 0149) में सवार होकर कुछ लोग सवार होकर ग्राम झाय सुनार से सारंगी जा रहे थे. दरू हटीला नाम के युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसका इलाज करवाने के लिए सारंगी ग्राम जा रहे थे. बोलासा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलटा और खाई में गिर गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वाहन के दरवाजे टूट गए. वाहन की छत भी टूट गई.

ये भी पढ़ें: Shahdol में आसमान से गिर रहे कौवे! 100 से ज्यादा की मौत, बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, हरकत में आया प्रशासन

दाहोद रेफर किया गया

हादसे में घायलों को पेटलावाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुल 6 घायलों में से 2 गंभीर रूप से घायल हुए. गंभीर रूप से घायलों को गुजरात के दाहोद रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ज़रूर पढ़ें