MP में कांग्रेस की मुस्लिम डिप्टी CM फॉर्मूले की तैयारी! जीतू पटवारी बोले- समय और परिस्थिति बनी तो आरिफ मसूद को उप मुख्यमंत्री बनाएंगे

जीतू पटवारी ने मंच से कहा, 'आरिफ मसूद हमारे भाई जान हैं. आरिफ भाई का प्रेम, भरोसा, विश्वास, अपनत्व अद्भुत है. आरिफ भाई हर बात जज्बात के साथ कहते हैं. अगर समय और परिस्थिति बनी तो हो सकता है आरिफ भाई प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी बन जाएं.'
Arif Masood and Jitu Patwari (File Photo)

आरिफ मसूद और जीतू पटवारी(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने का फॉर्मूला बना रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेता आरिफ मसूद को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जीतू पटवारी ने आरिफ मसूद को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही है. जीतू पटवारी ने मंच से ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आरिफ मसूद को मध्य प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाएंगे.

‘आरिफ भाई हर बात जज्बात के साथ कहते हैं’

राजधानी भोपाल में गुरुवार को जिंसी चौराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बड़ा ऐलान किया. जीतू पटवारी ने मंच से कहा, ‘आरिफ मसूद हमारे भाई जान हैं. आरिफ भाई का प्रेम, भरोसा, विश्वास, अपनत्व अद्भुत है. आरिफ भाई हर बात जज्बात के साथ कहते हैं. अगर समय और परिस्थिति बनी तो हो सकता है आरिफ भाई प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी बन जाएं.’

नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में किया ऐलान

भोपाल में जिस वक्त जीतू पटवारी ने आरिफ मसूद को डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया, उस समय नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे. भोपाल में जंग-ए-आजादी में उलमा का किरदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस मौके के पर कांग्रेस के तमाम नेता और समर्थक पहुंचे थे. वहीं जीतू पटवारे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

BJP बोली- जीतू पटवारी के शेख चिल्ली के हसीन सपने हैं

वहीं जीतू पटवारी के आरिफ मसूद को डिप्टी सीएम बनाने वाले बयान पर बीजेपी ने तंज कसा है. कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जब सरकार बनना ही नहीं तो कल्पना करना बेकार है. वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी शेख चिल्ली के हसीन सपने देख रहे हैं. जो हाल जीतू पटवारी का हुआ है. वैसा ही जिसको उसका होगा, जिसको वे डिप्टी सीएम बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Ujjain: ‘ममता कुलकर्णी 420 हैं’, दाऊद वाले बयान पर भड़के किन्नर अखाड़े ने कहा- पहले ही हो चुका है निष्कासन

ज़रूर पढ़ें