MP News: ‘मोहन भैया चाहें मेरी हत्या करवा दो, लेकिन मैं नशा खोरी पर बोलूंगा’, कार का शीशा तोड़े जाने पर जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोला
रतलाम में एक युवक ने जीतू पटवारी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर रतलाम में हमला किया गया, जिसमें कार का शीशा टूट गया. इस दौरान कुछ लोग हाथ में लाठी डंडा भी लिए थे. हालांकि गनीमत रही कि जीतू पटवारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं हमले के बाद पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा मेरी हत्या करवानी चाहती है और उसी ने मुझ पर हमला करवाया है.
‘मोहन भैया चाहें मेरी हत्या करवा दो, लेकिन मैं नशा खोरी पर बोलूंगा’
जीतू पटवारी ने कहा, ‘मुझ पर भाजपा के नेताओं ने हमला करवाया है. मुझ पर भाजपा इसलिए हमले कर रही है क्योंकि मैं नशे के खिलाफ बोल रहा हूं. मेरे पुतले जलाए जा रहे हैं. मुझे काले झंडे दिखाए जा रहे हैं. वो लोग हाथ में लाठी-डंडे भी लिए हुए थे. गाड़ी पर पथराव किया गया. मुझे डराने की कोशिश मोहन यादव के कहने पर की जा रही है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. चाहें मोहन भैया मेरी हत्या करवा दें लेकिन मंच से नशा खोरी पर बोलूंगा.’
जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमले का वीडियो सामने आया
PCC चीफ जीतू पटवारी रविवार को रतलाम में वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान मांगरोल गांव के पास कुछ लोगों ने पटवारी की गाड़ी को घेर लिया और काले झंडे दिखाए. इस दौरान हाफ आस्तीन की शर्ट पहने एक युवक ने हाथ मारकर जीतू पटवारी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
मध्य प्रदेश | रतलाम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी का कांच किसने फोड़ा… देख लीजिए @jitupatwari #MadhyaPradesh #Congress #jitupatwari #Ratlam @INCMP pic.twitter.com/oKsv7Jlim4
— Vistaar News (@VistaarNews) August 31, 2025
अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला करने वालों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से शिकायत की है. युवा कांग्रेस प्रदेश महा सचिव किशन सिंगाड़ ने रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर पहुंच कर जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है, आरोपयिों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.