इंदौर दूषित पानी मामले पर कांग्रेस हमलावर, जीतू पटवारी बोले- कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा नहीं हुआ, तो सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेसी
जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
Indore News: इंदौर में हुई दूषित पानी की घटना को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मामले की सिर्फ़ लीपापोती की जा रही है. जब तक नगर निगम आयुक्त और संबंधित जन प्रतिनिधियों पर ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज नहीं हो जाता है तब तक कांग्रेस विरोध दर्ज कराएगी. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफ़ा न होने पर प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.
निगम आयुक्त पर हो ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
इंदौर की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री मोहन यादव में रीढ़ है तो कैलाश विजयवर्गीय को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. 16 लोगों की मौत और सिर्फ़ कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर करने से कुछ नहीं होगा. यह सिस्टम का फेलियर है करप्शन है. नगर निगम आयुक्त और संबंधित लोगों पर ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.
11 जनवरी को कांग्रेस इंदौर में करेगी बड़ा प्रदर्शन
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफ़ा लेना चाहिए. मामले की सिर्फ़ लीपापोती की जा रही है. एक जान की क़ीमत केवल दो लाख रुपया तो नहीं है. ये तो पीड़ितों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. 11 तारीख़ को इंदौर में कांग्रेस पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी. 11 जनवरी तक कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफ़ा ना होने पर सड़कों पर सभी कांग्रेसी उतरेंगे. बड़ी संख्या में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता देवी अहिल्याबाई के चरणों में करेंगे उग्र आन्दोलन करेंगे.
इंदौर घटना पर बोले दिग्विजय सिंह सरकार की बड़ी असफलता
इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत को लेकर पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है और मध्य प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी असफलता है. इस पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए. सभी संबंधित लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होना चाहिए. जिस प्रकार से महापौर पार्षद और वहां के स्थानीय प्रतिनिधियों का व्यवहार रहा है निंदनीय है.
ये भी पढे़ं- इंदौर में दूषित पानी पीने से मौतों के बाद भोपाल में अलर्ट, विस्तार न्यूज़ की पड़ताल में हैरान कर देने वाला खुलासा