MP News: जीतू पटवारी ने सीएम पर साधा निशाना, बोले- चुनाव आने दो…., जानें क्या है मामला
जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर निशाना साधा है. पटवारी ने मुख्यमंत्री की भाषा को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में सीएम का पद बहुत बड़ा होता है, इसीलिए उनकी भाषा संयमित और मर्यादित और संयमित होनी चाहिए.
चुनाव आने दो- पटवारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी रतलाम के सैलाना विधानसभा के भग्गा सेहलोत गांव में आयोजित पूर्व मंत्री प्रभुदयाल गेहलोत की जयंती और कांग्रेस दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्होंने सीएम की शब्दशैली को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि उन्हें भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायतत सचिव और सहायक के लिए कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन 25 हजार ग्राम पंचायतों में 50 से 70 हजार लोग हैं. चुनाव आने दो, चूलें हिला देंगे.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में सर्दी का रिकॉर्ड, 6 शहरों में तापमान 10 डिग्री के नीचे, 18 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
क्या है पूरा मामला?
भोपाल में 11 नवंबर को त्रिस्तरीय पंचायत संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में सरपंच महासम्मेलन आयोजित किया गया. जंबूरी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच के मामले में कोई दिक्कत आ रही है और सरकार ने कोई निर्णय लिया है तो उसे ठीक करने का काम हमारा है. इसके साथ ही सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक बात समझ लो कि कोई सचिव अगर काम नहीं करेगा तो उसके हटा देंगे. पंचायत सचिव और सहायक सचिव क्या औकात?