MP News: ’90 परसेंट IAS जिले में BJP का बाजा बजाते हैं’, जीतू पटवारी बोले- सुधर जाएं, समय एक जैसा नहीं रहता
जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के कलेक्टर और कमिश्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसा है. पीसीसी चीफ ने कहा, ‘बहुत मेहनत के बाद जब कोई IAS बनता है तो उसे सारी ट्रेनिंग दी जाती है. कलेक्टरों को सर्विस बुक दी जाती है. उसके रूप के मुताबिक उन्होंने चलना होता है. लेकिन यहां तो 70 से 90 प्रतिशत IAS भाजपा का बाजा बजाते हैं.’
‘IAS सुधार जाएं, वक्त एक जैसा नहीं रहता है’
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, ‘जो भी आईएएस जिले में आता है, वह बीजेपी का बाजा बजाता है और विपक्ष को यातनाएं देता है. जो कुर्सी पर कलेक्टर किसी पार्टी या विचारधारा के लिए नहीं होता है. कलेक्टर जनता के लिए होता है. लेकिन एमपी में ऐसा नहीं है. मैं सभी IAS से आग्रह करता हूं. सभी को सुधरना पड़ेगा. सर्विस बुक के रूल के मुताबिक चलना पड़ेगा, वरना समय एक जैसा नहीं होता है.’
‘भाजपा सरकार की मगरमच्छ की चमड़ी हो गई है’
जीतू पटवारी ने बच्चों की मौत क मामले में कहा, ‘सरकार ने एक भी बच्चे का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया और कहा कि माता-पिता नहीं तैयार थे. इतने बच्चों की मौत के बाद भी ये सरकार नहीं जागेगी तो कब जागेगी. इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह 5 बार की सरकार है, इसलिए सरकार की चमड़ी मगरमच्छ की हो गई है. इनको लग रहा है कि हम कुछ भी करेंगे लेकिन छठी बार भी हम ही आएंगे. इस सरकार के सारे मंत्री भ्रष्ट हैं. इनका एक भी मंत्री ऐसा नहीं है, जो भ्रष्टाचारी ना हो. एक तरह से आपके सिस्टम ने 25 बच्चों की जान ले ली. लेकिन आप कुछ नहीं कर रहे हैं.’
‘गुजरात की लॉबी दवाईयों की सप्लाई कंट्रोल करती है’
पटवारी ने मध्य प्रदेश में सप्लाई होने वाली दवाओं को लेकर कहा, ‘एमपी में दवाईयों का कारोबार दो जगह से ज्यादा होता है, एक तो गुजरात की लॉबी है जो पूरा कंट्रोल करती है और अपने हिसाब से दवाइयां सप्लाई करती है. दूसरा तमिलनाडु है. क्या सरकार कोई सही सिस्टम लाएगी, जिसमें किसी को धोखा ना दिया जाए. मासूमों की जान जा रही है और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.’
ये भी पढ़ें: MP News: दमोह में अजीबो गरीब घटना, एक साल पहले मरी महिला फिर से हुई ‘मृत’! जानिए पूरा मामला