इंदौर पहुंचे भाजपा के राष्टीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, सीएम मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर किया स्‍वागत, कल सुबह बाबा महाकाल का लेंगे आशीर्वाद

MP News: मध्य प्रदेश प्रवास पर आए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचकर जेपी नड्डा का स्वागत किया.
Chief Minister Mohan Yadav welcomed JP Nadda

सीएम मोहन यादव ने जेपी नड्डा का किया स्‍वागत

MP News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे होने पर जांजगीर-चांपा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जेपी नड्डा मध्य प्रदेश प्रवास पर आए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचकर जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान उनके स्वागत में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि, कैबिनेट मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सीएम मोहन यादव ने शेयर की स्‍वागत की तस्‍वीर

सीएम मोहन यादव ने जेपी नड्डा के स्‍वागत की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके लिखा कि मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर आगमन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आत्मीय स्‍वागत किया.

उज्जैन में होगा रात्रि विश्राम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव थोड़ी देर में उज्जैन पहुंचेंगे. सबसे पहले पॉलिटेक्निकल कॉलेज परिसर में फ़िल्म राहु केतु के प्रमोशन में जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचेंगे. उसके बाद सुरभि गार्डन में मोहन सरकार के सफलतम 2 वर्ष होने पर उज्जैन के बीजेपी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मोहन यादव संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे, जिसके बाद सुबह महाकाल के दिव्य दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेंगे.

बड़ी संख्‍या में स्‍वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ता

जेपी नड्डा के स्वागत के लिए पार्टी के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे. पूरे एयरपोर्ट पर उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पार्टी और मोर्चों के पदाधिकारियों को देखकर उन्हें ऊर्जा और उत्साह मिल रहा है. जिस गर्मजोशी से स्वागत किया गया, उसके लिए उन्होंने इंदौर भाजपा इकाई और सभी कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद किया.

ये भी पढे़ं- अप्रैल में इंदौर से शुरू होगी सरकारी बसें, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

ज़रूर पढ़ें