‘अमिताभ बच्चन की आवाज से मैं भी परेशान हूं’, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- जरूरी कॉल में देर होती है, साइबर फ्रॉड को लेकर जानकारी सुनाई देती है

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि जब भी कॉल करो तो पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर फ्रॉड को लेकर कॉलर ट्यून सुनाई देती है, जिससे जरूरी कॉल करने में देर हो जाती है. इसके पर सिंधिया ने कहा कि हां बात तो सही है, मैं भी उस कॉलर ट्यून से परेशान हो चुका हूं.
BJP leader Sudarshan Gupta submitted a memorandum to Union Minister Jyotiraditya Scindia.

भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा.

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में साइबर फ्रॉड को लेकर सुनाई दी जाने वाली कॉलर ट्यून को हटाने की मांग की गई है. पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि जब भी कॉल करो तो पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर फ्रॉड को लेकर कॉलर ट्यून सुनाई देती है, जिससे जरूरी कॉल करने में देर हो जाती है. इसके पर सिंधिया ने कहा कि हां बात तो सही है, मैं भी उस कॉलर ट्यून से परेशान हो चुका हूं.

सिंधिया ने कॉलर ट्यून हटाने को लेकर आश्वासन दिया

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के ज्ञापन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सहमति जताई. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी लोगों की शिकायत आई है. कॉलर ट्यून के कारण लोगों को जरूरी कॉल करने में देर हो जाती है. केंद्रीय मंत्री ने मामले पर समाधान का आश्वासन दिया है.

‘कॉलर ट्यून की जगह मोबाइल अलर्ट से जागरुकता फैलाई जाए’

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि साइबर फ्रॉड को लेकर जागरुकता जरूरी है लेकिन इससे आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अपने ज्ञापन में कॉलर ट्यून के अलावा कई अन्य विकल्प के सुझाव दिए हैं. इसमें कॉलर ट्यून की जगह मोबाइल अलर्ट से जागरुकता फैलान की बात कही गई है. या फिर आपातकालीन नंबर या स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डायल किए गए नंबर को प्राथमिकता दी जाए. इसके साथ ही ऑपरेटर के स्तर पर कॉलर ट्यून ऑप्ट-आउट का विकल्प दिया जाए.

शुक्रवार को इंदौर पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार देर शाम इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचे. एयरपोर्ट पर ही सिंधिया की अगवानी मंत्री तुलसी सिलावट समेत तमाम लोगों ने की. इस दौरा भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता ने उन्हें ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें: MP: मौत के 5 महीने बाद टीचर का ट्रांसफर, शिक्षा विभाग की हैरान कर देनी वाली तबादला लिस्ट

ज़रूर पढ़ें