‘भारत वैश्व‍िक पटल पर नक्षत्र की तरह उभर रहा’, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- विपक्ष के नेता विदेश में देश को नीचा दिखाते हैं

MP News: सिंधिया ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत वैश्विक पटल पर एक नक्षत्र की तरह उभर रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल और उनके नेता देश को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
Sanchar Sathi app interface jyotiraditya scindia denies Pegasus-like spying allegations

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

MP News: भोपाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश और देश की राजनीति से जुड़े मुद्दों पर बेबाक बयान दिया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के फ्री योजनाओं से प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब होने संबंधी बयान पर सवाल किए जाने पर सिंधिया ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी नहीं सुनी है, इसलिए इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इसके बाद उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की संसद सत्र के दौरान विदेश यात्रा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत वैश्विक पटल पर एक नक्षत्र की तरह उभर रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल और उनके नेता देश को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यही वजह है कि भारत की जनता ने उन्हें बार-बार नकारा है. उन्होंने कहा कि जब तक विपक्ष कुछ सीखने की कोशिश नहीं करेगा, तब तक राजनीति में सकारात्मक अंतर नहीं आएगा.

संसद के सत्र में परित हो रहे महत्वपूर्ण विधेयक

भोपाल में एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के निवास पर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि इस समय संसद का सत्र चल रहा है और देश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जा रहे हैं. चाहे परमाणु ऊर्जा का विषय हो या ग्रीन एनर्जी की आवश्यकता, भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने ‘जी राम जी’ बिल का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी.

भारत आर्थिक मोर्चे पर लगातार प्रगति कर रहा

सिंधिया ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भी भारत लगातार प्रगति कर रहा है और जीडीपी ग्रोथ इस बात का प्रमाण है. वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दलों को अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए लगातार बयानबाजी करनी पड़ती है, लेकिन देश की जनता उन्हें पहले ही सबक सिखा चुकी है.

राहुल गांधी ने विदेश यात्रा करके देश की छवि काे नुकसान पहुंचाया

राहुल गांधी की हालिया जर्मनी यात्रा को लेकर राजनीतिक विवाद भी तेज हो गया है. भाजपा का आरोप है कि संसद सत्र के दौरान विदेश यात्रा कर उन्होंने देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है. इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया पहले ही सवाल उठा चुके हैं और इसे भारत के हितों के खिलाफ बताया है.

ये भी पढे़ं- ‘चुनावों में वादे कर दिए लेकिन अब…’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मांगी केंद्र सरकार से मदद

ज़रूर पढ़ें