ट्रेन के जनरल कोच में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया सफर, यात्रियों के साथ खेली अंताक्षरी, अशोकनगर में मधुमक्खी ने किया हमला
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनरल कोच में किया सफर
MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से सीधे बेंगलुरु के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन की सौगात दी. उन्होंने 26 जून को 10085/86 ग्वालियर–SMBT बेंगलुरु ट्रेन के हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वह ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुए और ग्वालियर से अशोकनगर तक की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने यात्रियों के साथ बातचीत की और अंताक्षरी भी खेली.
ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस को हरी झंडी
केंद्रीय गृह मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु 10085/86 ग्वालियर–SMBT बेंगलुरु एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन से अब गुना, ग्वालियर, शिवपुरी और अशोकनगर से बेंगलुरु की यात्रा में 8-10 घंटे की समय बचत होगी.
ग्वालियर-चंबल के विकास और समृद्धि को मिलेगी नई रफ्तार! 🚂
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 26, 2025
आज, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ, ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन को झमाझम बारिश में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/UXfJ6J01Hh
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- ‘अशोकनगर गुना को मैंने ट्रेनों की कई सौगातें दी हैं. पहले हम स्टेशन पर आते थे तो कौआ की कांव-कांव की आवाज सुनाई देती थी, ट्रेन की सीटी तो यहां सुनाई देती ही नहीं थी और अब यहां ट्रेनों का अंबार है.’
यात्रियों के साथ खेली अंताक्षरी
ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर भी किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में मौजूद यात्रियों से बातचीत की और उनके साथ अंताक्षरी भी खेली.
सुहाना सफर और ये मौसम हसीं…🎶
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 26, 2025
ग्वालियर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में आज यात्रियों और पत्रकार साथियों संग अंताक्षरी खेली! pic.twitter.com/DXAq43kp7i
अशोकनगर में मधुमक्खी ने किया हमला
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अशोकनगर में मधुमक्खी ने हमला कर दिया. सिंधिया ट्रेन से अशोकनगर पहुंचे थे. यहां रेलवे स्टेशन पर जब वह जनता के बीच उनका अभिवादन करने के लिए जा रहे थे उस दौरान उनकी उंगली में मधुमक्खी ने डंक मार दिया. इससे सिंधिया चोटिल हो गए.