ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी ने आरिफ मसूद को बताया पाकिस्तानी एजेंट, दिग्विजय बोले- सरकार मसूद की सुरक्षा बढ़ाए

फेसबुक पर एक युवक ने आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
File Photo

File Photo

Arif Masood: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और BJP नेता कृष्णा घाड़गे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पाकिस्तानी एजेंट बताया है. कृष्णा घाड़गे ने कहा, ‘कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पाकिस्तानी एजेंट और चोर हैं.’ ये बयान कृष्णा घाड़गे ने रविवार शाम हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान दिया था. जिसका वीडियो अब सामने आया है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने पुलिस से शिकायत की है.

दिग्विजय बोले- मसूद की सुरक्षा बढ़ाई जाए

सचिन सूर्यवंशी नाम नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी थी. सचिन खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताता है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या भोपाल के पुलिस कमिश्नर आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. क्या सचिन सूर्यवंशी पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

BJP नेता कृष्णा घाड़गे ने दिया विवादित बयान

भोपाल के जहांगीराबाद चौराहे पर रविवार शाम को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के मंच पर सिंधिया के करीबी और BJP नेता कृष्णा घाड़गे भी पहुंचे. इस दौरान कृष्णा घाड़गे ने कहा, ‘पहलगाम में जो हमारे 28 भारतीयों का नरसंहार किया गया. एक जाति का नाम लेकर और जाति पूछकर उनको मारा गया है. ये विषय पाकिस्तान का नहीं है. उस पाकिस्तान के एजेंट इसी चौराहे पर खड़े होकर सुन रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं, अब तुम भोपाल में हंगामा करके दिखाओ. आरिफ मसूद चोर और उसके समर्थक, जो हमारे धर्म का विरोध करेंगे उन कुत्तों को छोड़ेंगे नहीं, यहीं पर मारेंगे.’

ये भी पढ़ें: ‘बाबा साहब के संघर्षों से नेहरू घबरा गए थे’, CM मोहन यादव ने कहा- कांग्रेस ने आंबेडकर को कभी भी सम्मान नहीं दिया

फेसबुक पर आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी गई

वहीं सचिन सूर्यवंशी नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी थी. फेसबुक पर सचिन सूर्यवंशी ने भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ की DP लगाई है. जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें