Guna: फाग महोत्सव में जमकर थिरके ज्योतिरादित्य सिंधिया; आदिवासी वेशभूषा में झूमते नजर आए, हाथों में लिया धनुष-बाण

गुना पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासियों के साथ के साथ फाग महोत्वस मनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज भारत की संस्कृति का का अभिन्न हिस्सा हैं
Jyotiraditya Sindhiya Danced With Tribals.

आदिवासियों के संग थिरकते नजर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.

Jyotiraditya Sindhiya: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सोमवार को गुना पहुंचे. यहां वे फाग महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान वे ढोल बजाते हुए जमकर थिरके. केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी वेशभूषा पहनी और हाथों में धनुष बाण लिया. आदिवासी नृत्य में वे झूमते नजर आए.

डिगडोली गांव में फाग महोत्सव का आयोजन

मोरी विधानसभा के डिगडोली गांव में फाग महोत्सव और होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ढोल बजाया और आदिवासी समाज के लोगों के साथ नृत्य किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां आकर मन प्रफुल्लित हो जाता है. उन्होंने सभी को गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की बधाई दी.

ये भी पढे़ं: Video:रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर भड़कीं कांग्रेस विधायक; निरीक्षक से कहा- कितना माल खाना है तुझे बता, तेरी गाड़ी तोड़ दूंगी

आदिवासी समुदाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी समाज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, आदिवासी समुदाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. डिगडोली गांव वही भूमि है, जहां से आदिवासियों से साथ मिलकर मैंने पट्टे के लिए आंदोलन किया था.कहा कि यहां के लोग टंट्या भील के वंशज हैं. इनके बीच में आकर मन प्रफुल्लित हो जाता है. सभी को गुड़ी पड़वा, नव संवत्सर की बधाई हो.’

ज़रूर पढ़ें