‘राहुल गांधी अपनी जवान बहन का चौराहे पर चुंबन करते हैं’, कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

उन्होंने मंच से कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा, 'मैं आप सभी लोगों से पूछना चाहता हूं क्या आप में से कोई अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन करेंगे. मेरे पिताजी अपनी बहन के गांव का पानी भी नहीं पीते थे और आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं, जो अपनी जवान बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं.'
Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya.

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.

Kailash Vijayvargiya Controversy: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान सामने आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी में संस्कारों का अभाव है. वह अपनी जवान बहन का चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं. ये विदेश की के संस्कार हैं. लेकिन ये देश हमारी संस्कृति से चलेगा.’

‘जवान बहन को सार्वजनिक रूप से चुंबन कौन करता है’

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी गुरुवार को शाजापुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने मंच से कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा, ‘मैं आप सभी लोगों से पूछना चाहता हूं क्या आप में से कोई अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन करेंगे. मेरे पिताजी अपनी बहन के गांव का पानी भी नहीं पीते थे और आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं, जो अपनी जवान बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं.’

ये भी पढे़ं: Mandla: DPC 60 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार; जैसे ही पत्नी ने लिफाफा लिया, EOW ने मौके से दोनों को पकड़ लिया

शाजापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी

शाजापुर में गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं और नारों के साथ उनका स्वागत किया. कैलाश विजयवर्गीय सबसे पहले मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे, यहां कलेक्टर और एसपी ने उनकी अगवानी की. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे अपने काफिले के साथ गांधी हाल पहुंचे. यहां उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

गांधी हाल में भारतीय जनता पार्टी जिला शाजापुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया और जनसेवा को पार्टी की प्राथमिकता बताया.

विकास कार्यों की सौगात दी

इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने शाजापुर नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने लगभग 274.10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड और नाल निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आमजन की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इस दौरान नगर में उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया.

ज़रूर पढ़ें